रीवा

रीवा नगर निगम: आयुक्त ने अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, उपयंत्री निलंबित; इंजीनियर्स को थमाया नोटिस

रीवा नगर निगम: आयुक्त ने अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, उपयंत्री निलंबित; इंजीनियर्स को थमाया नोटिस
x
रीवा नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया। अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई न करने पर एक उपयंत्री को निलंबित कर दिया गया है।

रीवा नगर निगम में अब काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों की ढिलाई पर जमकर क्लास ली। अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में जोन क्रमांक एक के उपयंत्री हरेराम मिश्रा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के बाद हुई जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि उपयंत्री ने एफआईआर दर्ज कराने में मनमानी की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने के सख्त निर्देश

आयुक्त डॉ. सोनवणे ने सभी अवैध कॉलोनियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और उन्हें ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जोन-4 में प्रभावी कार्रवाई न होने पर कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि जहाँ पर नोटिस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन संबंधित अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर उन्हें ढहाया जाए।

अधूरे निर्माण कार्य और अतिक्रमण पर भी आयुक्त सख्त

डॉ. सोनवणे ने जोनवार सभी अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को तीन दिन के भीतर शुरू कराने के आदेश दिए। उन्होंने सड़कों पर निगम की दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी कड़ी नाराजगी जताई। आयुक्त ने कहा कि ऐसे अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए और यदि दोबारा अतिक्रमण होता है, तो संबंधित दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए। यह कदम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने के लिए उठाया गया है।

जन शिकायतों का तुरंत निराकरण और स्वच्छता पर जोर

बैठक में सीएम हेल्पलाइन और 'माय रीवा सिटीजन ऐप' से प्राप्त शिकायतों को लेकर भी चर्चा हुई। आयुक्त ने इन शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में आवारा पशुओं को हटाने का अभियान लगातार चलाने को भी कहा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जर्जर भवनों की स्थिति पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल सर्वे कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रात्रिकालीन स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी

शहर की रात्रिकालीन स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि हर नोडल अधिकारी प्रतिदिन सुबह अपने क्षेत्र का निरीक्षण करे और स्वच्छता अभियान की लगातार निगरानी करे। बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, एमएस सिद्दीकी, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, राजेश सिंह, सहायक आयुक्त शीतल भलावी, रामनरेश तिवारी, केएन साकेत, सहायक यंत्री एसके गर्ग, पीएन शुक्ला, राजेश मिश्रा, अंबरीश सिंह, अभिनव चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक रीवा में शहरी विकास और बेहतर नागरिक सेवाओं के प्रति निगम की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Next Story