रीवा

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा बोले – 'अब लड़कियां भी पी रही हैं शराब', नशा रोकने के लिए माता-पिता को निभानी होगी जिम्मेदारी

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा बोले – अब लड़कियां भी पी रही हैं शराब, नशा रोकने के लिए माता-पिता को निभानी होगी जिम्मेदारी
x
रीवा से BJP सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि अब केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी नशा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नशा रोकने की जिम्मेदारी परिवारों को लेनी होगी, केवल पुलिस या प्रशासन से यह संभव नहीं।

🔹 News Highlights:

  • रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा – अब लड़कियां भी नशे की लत में पड़ रही हैं।
  • उन्होंने कहा कि नशा रोकना केवल पुलिस का काम नहीं, परिवारों को भी निभानी होगी जिम्मेदारी।
  • मऊगंज में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिया बयान।
  • सांसद ने कहा – बच्चे गलत दिशा में जा रहे हैं क्योंकि माता-पिता उनके साथ बैठना छोड़ चुके हैं।

जनार्दन मिश्रा का बयान – “अब तो लड़कियां भी पी रही हैं, नशा कर रही हैं”

रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने समाज में बढ़ते नशे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सिर्फ लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियां भी शराब और नशे की लत में पड़ रही हैं। नशा केवल आईजी, एसपी या विधायक के भरोसे खत्म नहीं होगा। इसके लिए समाज और खासकर माता-पिता को आगे आना होगा।

मऊगंज कार्यक्रम में समाज को किया जागरूक

सांसद मिश्रा शनिवार को मऊगंज में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नशे पर नियंत्रण सिर्फ पुलिस या प्रशासन के भरोसे नहीं किया जा सकता, बल्कि परिवारों को जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा, “माता-पिता को अपने बच्चों के साथ बैठकर समय बिताना चाहिए, तभी वे समझ पाएंगे कि बच्चे सही राह पर हैं या नहीं।”

पहले परिवार साथ बैठकर खाते थे, अब दूरी बढ़ गई

सांसद मिश्रा ने कहा कि पहले परिवार रात का खाना साथ बैठकर खाते थे, जहां बच्चों की पढ़ाई और व्यवहार पर चर्चा होती थी। लेकिन अब माता-पिता अपने बच्चों के साथ बैठना छोड़ चुके हैं, जिसके कारण बच्चे गलत दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो “लड़कियां भी पी रही हैं, नशा कर रही हैं,” जो समाज के लिए चिंता की बात है।

नशे का आदी होने पर सुधार मुश्किल – सांसद मिश्रा

जनार्दन मिश्रा ने कहा कि अगर कोई बच्चा छह महीने तक कोरेक्स या किसी ड्रग का आदी हो जाए, तो उसे सुधारना बेहद कठिन होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी वर्ग या लिंग पर टिप्पणी करना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करना है। मिश्रा ने कहा कि “मैं बार-बार यह बात कहूंगा, क्योंकि यह परिवारों और समाज की भलाई के लिए जरूरी है।”

जीतू पटवारी के बयान से जुड़ा विवाद फिर उभरा

दरअसल, कुछ समय पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था कि “महिलाएं शराब पीने लगी हैं।” अब जनार्दन मिश्रा के बयान से यह मुद्दा फिर सुर्खियों में आ गया है। पटवारी ने कहा था कि “देश में सबसे ज्यादा शराब की खपत मध्यप्रदेश में है।” उन्होंने इस बात का आधार राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) की रिपोर्ट को बताया था।

पटवारी ने सफाई दी – मोदी सरकार की रिपोर्ट का हवाला दिया था

बयान पर विवाद बढ़ने के बाद जीतू पटवारी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर कही थी। उनका उद्देश्य किसी महिला का अपमान नहीं बल्कि शराब नीति और समाज में फैलते नशे पर ध्यान आकर्षित करना था।

नशा मुक्त समाज के लिए परिवारों को आगे आना होगा

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि समाज से नशा तभी खत्म होगा जब माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि “अगर परिवार साथ बैठे, संवाद बढ़े और बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए, तो कोई भी बच्चा गलत दिशा में नहीं जाएगा।” उन्होंने इसे नशा मुक्त भारत अभियान से जोड़ते हुए लोगों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

FAQ: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान पर सवाल-जवाब

Q1. जनार्दन मिश्रा ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि अब केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी नशा कर रही हैं। नशा रोकने के लिए परिवारों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Q2. यह बयान कब और कहाँ दिया गया?

रीवा सांसद ने यह बयान मऊगंज में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान दिया।

Q3. क्या यह बयान किसी पर निशाना था?

मिश्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी वर्ग या व्यक्ति को निशाना बनाना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करना है।

Q4. जीतू पटवारी का इस पर क्या कहना है?

पटवारी ने कहा था कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के शराब पीने की दर सबसे ज्यादा है और यह सरकार की रिपोर्ट पर आधारित है।

Next Story