रीवा

Rewa : डॉक्टर के लिये PM आवास योजना बनी कामधेनू, जुटाये 70 लाख, शौक किया पूरी, हुआ अब यह हाल...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:48 AM GMT
Rewa : डॉक्टर के लिये PM आवास योजना बनी कामधेनू, जुटाये 70 लाख, शौक किया पूरी, हुआ अब यह हाल...
x
Rewa : डॉक्टर के लिये PM आवास योजना बनी कामधेनू, जुटाये 70 लाख, शौक किया पूरी, हुआ अब यह हाल… रीवा / Rewa : पीएम आवास योजना के तहत घर दिलान

Rewa : डॉक्टर के लिये PM आवास योजना बनी कामधेनू, जुटाये 70 लाख, शौक किया पूरी, हुआ अब यह हाल…

रीवा / Rewa : पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने का लालच देकर लोगो से 50-50 हजार रूपये ठगने वाले पिता-पुत्र का अब भंडाफोड़ हो गया है। सामान थाना की पुलिस उन्हे गिरफ्तार करके कार्रवाई कर रही है। सामान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि धोखधड़ी केश में आरबी पटेल और उसके पुत्र बृजेश पटेल निवासी कनपुरा थाना जवा को पुलिस गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। पिता-पुत्र शहर में कमरा बदल-बदल कर रहे थे। नेहरू नगर से पुलिस ने उन्हे पकड़ा है।

ऐसे लेता था झांसे में

बताया जा रहा है कि ठगराज लोगो को यह कह कर अपने झांसे में ले रहा था कि 50 हजार रूपये जमा करने पर उन्हे आवास मिल जायेगा। कई ऐसे लोग रहे है जिन्होने 20 हजार रूपये जमा किये है लेकिन उन्हे आवास अभी तक नही मिला, ऐसे लोगो से वह 30 से 50 हजार रूपये तक ऐठा था। लोगो को जब घर नही मिला तो वे परेशान होकर इसकी शिकायत थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

एकत्रित किये 70 लाख

Rewa : डॉक्टर के लिये PM आवास योजना बनी कामधेनू, जुटाये 70 लाख, शौक किया पूरी, हुआ अब यह हाल...

आवास दिलाये जाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले आरबी पटेल ने 70 लाख रूपये की रकम एकत्रित किया था। उक्त पैसो से वह लग्जरी वाहन खरीदने के साथ ही जमीन की खरीदी की और पुत्री विवाह भी किया है।

भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने वाला निकला ठग, अब जाएगा जेल- Rewa News

Rewa : शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो पटवारी निलंबित

पशुओं के साथ क्रूरता की हदें पार, वीभत्स घटना आई सामने, Video देख रो देंगे आप…: Rewa Local News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story