रीवा

रीवा में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल — तलवों पर बरसाए डंडे, पुलिस ने कहा- जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार

रीवा में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल — तलवों पर बरसाए डंडे, पुलिस ने कहा- जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार
x
रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र से नाबालिग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया। दो युवकों ने पकड़कर डंडे से पीटा। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की।
  • रीवा में नाबालिग की पिटाई का वीडियो वायरल
  • दो युवकों ने पकड़कर डंडे से बेरहमी से पीटा
  • तलवों पर भी बरसाए गए डंडे, पीड़ित छोड़ने की गुहार लगाता रहा
  • पुलिस ने कहा — आरोपियों की तलाश जारी, कार्रवाई होगी

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग को चोरी के शक में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

वीडियो में दिखी मारपीट

बताया जा रहा है कि मामला गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा इलाके का है। वायरल वीडियो में दो युवक नाबालिग को पकड़कर डंडे से पीटते दिखाई देते हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति वीडियो बनाते हुए लगातार मारने के लिए उकसाता है। पिटाई के दौरान पीड़ित बार-बार छोड़ देने की गुहार लगाता है।

उल्टा लटकाकर और तलवों पर बरसाए डंडे

एक वीडियो हिस्से में आरोपी नाबालिग को उल्टा लटका देते हैं और डंडे बरसाते रहते हैं। बाद में उसे जमीन पर गिराकर तलवों पर डंडे मारते दिखाई देते हैं। पीड़ित बार-बार कहता है कि वह मर जाएगा, लेकिन आरोपी मारपीट जारी रखते हैं।

वीडियो के आधार पर की जा रही पहचान

वीडियो लगभग 7 मिनट से ज्यादा देर का बताया जा रहा है। इसमें आरोपियों की आवाज और चेहरे साफ दिखाई देते हैं। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों और पीड़ित की पहचान कर रही है।

पुलिस बोली — जल्द होगी गिरफ्तारी

एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने कहा कि वीडियो में पीड़ित नाबालिग दिखाई देता है और उसके साथ क्रूरता की गई है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कानून क्या कहता है?

किसी भी व्यक्ति, खासकर नाबालिग को पकड़कर मारना, अपमानित करना और वीडियो बनाना गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में IPC की कई धाराएं और जुवेनाइल एक्ट लागू हो सकते हैं।

FAQs — Rewa Viral Video Case

क्या पीड़ित नाबालिग है?

हाँ — वीडियो देखकर पुलिस ने पुष्टि की है कि पीड़ित नाबालिग है।

मारपीट किस आरोप में हुई?

चोरी के संदेह में पीटने का आरोप है, हालांकि जांच जारी है।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Next Story