
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा से महू के बीच...
रीवा से महू के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन, जानें पूरा शेड्यूल

त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रीवा और महू (डॉ. अंबेडकर नगर) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस फैसले से यात्रियों को लंबी वेटिंग और टिकट की समस्या से राहत मिलेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 5-5 फेरे लगाएगी।
रीवा से महू जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल
रीवा से महू जाने वाली ट्रेन (01704) हर शनिवार को 27 सितंबर से 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन रीवा से रात 10:20 बजे रवाना होकर रविवार दोपहर 3:05 बजे महू पहुंचेगी। बीच रास्ते में यह सीहोर (10:05), शुजालपुर (11:05), मक्सी (11:50), देवास (1:21), और इंदौर (2:15) पर रुकेगी।
महू से रीवा आने वाली ट्रेन का शेड्यूल
महू से रीवा जाने वाली ट्रेन (01703) हर रविवार को 28 सितंबर से 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन रात 9:20 बजे महू से रवाना होगी और सोमवार दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी। रास्ते में यह इंदौर (9:45), देवास (10:30), मक्सी (11:30), शुजालपुर (12:25) और सीहोर (1:12) पर रुकेगी।
इन क्लास में मिलेगा टिकट
यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर क्लास और सामान्य डिब्बे (जनरल) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। महू से रीवा आने वाली ट्रेन (01703) के टिकट 28 अगस्त 2025 से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर उपलब्ध होंगे।
Rewa Riyasat News
2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।




