रीवा

रीवा: 14000 की रिश्वत लेते सचिव को लोकायुक्त टीम ने रंगे हांथो पकड़ा

रीवा: 14000 की रिश्वत लेते सचिव को लोकायुक्त टीम ने रंगे हांथो पकड़ा
x
लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया।

रीवा। लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया। पंचायत का बिल पास करने के एवज में सचिव द्वारा रुपए की डिमांड की गई थी। मामले की शिकायत राजाभैया ग्राम झरी (नगइला) जनपद मझगवां मला सतना ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक वा से की थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रेप कार्रवाई आयोजित की गई। जैसे ही आरोपी सचिव राम सनेही शिवहरे पंचायत झरी अतिरिक्त प्रभार ब्रम्हीपुर जनपद मझगवां ने रिश्वत की राशि ली, सिविल ड्रेस में मौजूद टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।

बस स्टैण्ड के पास हुई कार्रवाई

बस स्टैण्ड के पास ट्रेप कार्रवाई की। पंचायत का बिल पास करने के एवज मे रामसनेही शिवहरे सचिव द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। जैसे ही शिकायतकर्ता ने 14000 रुपए की रिश्वत राशि सचिव को दी, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्वीय टीम शामिल रही।

Next Story