रीवा

रीवा सीट पर भाजपा के जनार्दन 193374 वोटों से जीते, कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा को मिले 284085 मत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
4 Jun 2024 3:06 PM GMT
Updated: 2024-06-04 15:06:44
रीवा सीट पर भाजपा के जनार्दन 193374 वोटों से जीते, कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा को मिले 284085 मत
x
रीवा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: रीवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा निर्वाचित घोषित, भाजपा उम्मीदवार ने 193974 मतों के अंतर से जीता चुनाव, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न।

रीवा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। रीवा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा ने 193974 हजार मतों के अंतर से विजय प्राप्त की। श्री मिश्र को कुल 477459 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्रीमती नीलम अभय मिश्रा को 284085 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल को 117221 मत प्राप्त हुए।

रीवा संसदीय क्षेत्र में 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। अन्य उम्मीदवारों में इंजीनियर देवेन्द्र सिंह सपाक्स पार्टी को 4076 मत, रामगोपाल सिंह पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक को 3509 मत, रंजन गुप्ता राष्ट्रवादी भारत पार्टी को 2160 मत, बिपिन सिंह पटेल राष्ट्रीय हिन्द एकता दल को 1806 मत प्राप्त हुए। रीवा लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवारों अरूण तिवारी मिंटू को 1113 मत, अरूणेन्द्र नारायण पाण्डेय को 1551 मत, जनार्दन मिश्रा को 2295 मत, दयाशंकर पाण्डेय को 4610 मत, प्रसन्नजीत सिंह को 3313 मत, इंजीनियर रामकुमार सोनी को 3873 मत तथा रोशनलाल कोल को 4122 मत प्राप्त हुए। नोटा को 6936 मत प्राप्त हुए।

लोकसभा क्षेत्र में डाकमत पत्रों सहित कुल मतों की संख्या 919647 रही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचित प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल तथा अन्य जनप्रतिनधि उपस्थित रहे।

लोकसभा निर्वाचन की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच इंजीनियरिंग कालेज में संपन्न हुई। सुबह 5.30 बजे उम्मीदवारों तथा निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए। मतगणना केन्द्र में विधानसभावार बनाए गए गणना कक्षों में प्रात: 8 बजे से मतगणना आरंभ हुई। डाक मतपत्रों तथा ईटीपीबीएस की मतगणना पृथक कक्ष में की गई। मनगवां विधानसभा क्षेत्र में 15 टेबिलों तथा शेष सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबिलों में मतगणना की गई। प्रत्येक चक्र की मतगणना के बाद इनकोर पोर्टल तथा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों को प्राप्त मतों को ऑनलाइन दर्ज किया गया।

मीडिया सेंटर तथा कम्युनिकेशन सेंटर से मतगणना के संबंध में अद्यतन जानकारियाँ लगातार उपलब्ध कराई गईं। ईव्हीएम की मतगणना पूरी होने के बाद 5 मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट मशीनों की पर्ची का मिलान मतगणना से किया गया। प्रेक्षकों द्वारा अनुसंशा के बाद परिणाम घोषित किया गया। रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड, आईजी एमएस सिकरवार तथा डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने भी मतगणना केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मतगणना केन्द्र में केवल अधिकृत प्रवेश पत्रधारियों को ही परिसर में प्रवेश दिया गया। वाहनों को भी जाँच-पड़ताल के बाद परिसर में प्रवेश दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मतगणना प्रक्रिया की लगातार निगरानी की। अधिक तापमान को देखते हुए मतगणना केन्द्र शीतल पानी एवं शीतल पेय पदार्थों की समुचित व्यवस्था की गई।

कलेक्टर ने मतगणना कक्षों का लगातार भ्रमण किया। मतगणना के दौरान आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात रहे। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल के नेतृत्व में मतगणना केन्द्र परिसर में सुरक्षा बलों एवं यातायात कर्मियों की तैनाती रही।

Next Story