रीवा

रीवाः बारिश के साथ जिले में हुई ओलावृष्टि, फसलों पर प्रकृति की पड़ी मार, किसान चितिंत

रीवा। जिले में आसमानी आफत से किसान चितिंत हो गया है। बुधवार की देर शाम जिले के कई हिस्सों में बारिश के बीच ओले भी गिरे है। वही मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है। बादलो के साथ गर्माहट होने से अभी भी प्रकृति कहर की अशंका बनी हुई है।

रीवा। जिले में आसमानी आफत से किसान चितिंत हो गया है। बुधवार की देर शाम जिले के कई हिस्सों में बारिश के बीच ओले भी गिरे है। वही मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है। बादलो के साथ गर्माहट होने से अभी भी प्रकृति कहर की अशंका बनी हुई है।

यहां हुई बारिश और गिरे ओले

किसानों की माने तो बदले मौसम के बीच जिले के नईगढ़ी, सिरमौर, त्यौथर, मउगंज एवं हनुमना तहसील क्षेत्र में बारिश के साथ ही बैर के आकर के ओले गिरे है। बताया जा रहा है कि जंहा डेढ़ मिनट तक रह-रह कर ओले गिरे तो वही 15 मिनट तक बारिश का दौर जारी रहा।

पूर्व में जताया गया था अंदेशा

ज्ञात हो कि मौसम विशेषज्ञों ने दो दिन पूर्व ही मौसम के बिगड़ने का अंदेशा जताया था। किसानों को अलर्ट भी किया गया था कि प्रदेश के अन्य हिस्सो के साथ ही रीवा में भी बारिश के साथ ओले गिर सकते है। मौसम विशेषज्ञों की भविष्य वाणी भी सही हुई और जिले के पांच तहसीलो में बारिश के बीच ओले गिरे है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story