रीवा

रीवा: धारदार हथियार लेकर घूम रहे आरोपी को गोविन्दगढ़ पुलिस ने पकड़ा

रीवा: धारदार हथियार लेकर घूम रहे आरोपी को गोविन्दगढ़ पुलिस ने पकड़ा
x

रीवा: गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा स्टाफ सहित मुख़बिर की सूचना पर खंन्धो मोड के पास अवैध चाकू लिए घूम रहा आरोपी मनोज साकेत पिता रामखेलावन साकेत को एक लोहे का धारदार चाकू लिए घूमते पाए जाने पर से थाना गोविन्दगढ़ रीवा में अपराध क्रमांक 98/2024 धारा 25-B आर्म्स एक्ट कायम कर अभिरक्षा में लिया गया (गिरफ्तार ) किया गया है. इस सराहनी भूमिका में थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ शिवा अग्रवाल के अलावा ASI इंद्रभान सिंह. प्रधान आरक्षक केमला सिंह, दिवाकर तिवारी, आर निलेश, आर सुंदरम मिश्रा,सैनिक सुधाकर सहित कई पुलिस स्टाफ मौजूद रहा है.

------------------------------------------------------------------

मतदान कर्मियों तथा माइक्रो प्रेक्षकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन संपन्न

प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ मतदान कर्मियों का प्रथम रेण्डमाइजेशन

रीवा: लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। मतदान के लिए बनाए गए 2014 मतदान केन्द्रों में मतदान दल तैनात रहेंगे। जिले के 344 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों तथा 12 वर्नलेबिल मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के साथ माइक्रो प्रेक्षक भी तैनात रहेंगे। मतदान कर्मियों तथा माइक्रो प्रेक्षकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। प्रथम रेण्डमाइजेशन के बाद मतदान दल विधानसभावार गठित कर दिए गए हैं। द्वितीय रेण्डमाइजेशन में इन्हें मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइज करके तैनात किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मतदान दलों के गठन तथा माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती के संबंध में जानकारी दी। रेण्डमाइजेशन के समय सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार, पुलिस प्रेक्षक श्री योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक श्री अखिलेन्द्र प्रताप यादव उपस्थित रहे। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल द्वारा पूरी की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सभी एसडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।

Next Story