रीवा

रीवा: आबकारी ने जब्त की 44 लीटर अवैध शराब तथा 400 किलो महुआ लाहन

रीवा: आबकारी ने जब्त की 44 लीटर अवैध शराब तथा 400 किलो महुआ लाहन
x

जिले भर में लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू है। आबकारी विभाग द्वारा वाहनों, संदिग्ध बस्तियों तथा नाकों में लगातार जाँच की जा रही है। इस क्रम में आबकारी विभाग ने गत दिवस चार प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1.8 बल्क लीटर देशी शराब 44 लीटर हाथ मट्टी की शराब तथा 400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। इसका मूल्य 47300 रुपए है।

इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन ने बताया कि आबकारी तथा पलिस विभाग के संयुक्त दल ने चाकघाट सर्किल में ग्राम कैथा में कार्यवाही करते हुए सुग्रीव वर्मा के मकान से 10 पाव देशी शराब तथा 30 लीटर हाथ भट्टी की शराब जब्त की। ग्राम गंथा में कंचना माझी के मकान से 4 लीटर हाथ मट्टी शराच तथा श्रीराम माझी के घर से 10 लीटर हाथ मत्री शराब जब्त की गई। ग्राम लाही में उर्मिला माझी के मकान से 400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।

इन सबके विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जिले भर में शराब के अवैध परिवहन तथा बिक्री के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, आबकारी उप निरीक्षक वीणा फ्यासी, अदिति अग्रवाल नेहा प्रजापति तथा आबकारी आरक्षक शामिल रहे।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story