रीवा

दहेज के लालच में उजड़ा एक घर: रीवा में पत्नी की हत्या, पति सलाखों के पीछे

Rewa Riyasat News
18 Jan 2026 9:53 PM IST
दहेज के लालच में उजड़ा एक घर: रीवा में पत्नी की हत्या, पति सलाखों के पीछे
x
रीवा में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
  • दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की हत्या की
  • युवती का शव कमरे में संदिग्ध हालत में मिला
  • पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा
  • ससुर के खिलाफ भी दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत जांच जारी

Dowry Horror in Rewa | दहेज बना मौत की वजह

रीवा जिले से दहेज के नाम पर एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात 29 नवंबर 2025 की है, जिसका खुलासा रविवार को पुलिस ने किया।

घटना ग्राम गुढ़वा, वार्ड क्रमांक 15 की है। यहां रहने वाली नेहा पटेल का शव उसके ही कमरे में संदिग्ध हालत में मिला था। जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो नेहा पलंग के नीचे चित अवस्था में पड़ी थी। उसके गले में सफेद गमछा कसकर बंधा हुआ था, जिससे साफ था कि उसकी मौत स्वाभाविक नहीं है।

Investigation Reveals Truth | जांच में सामने आई सच्चाई

शुरुआत में यह मामला संदिग्ध मौत के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन मर्ग जांच और परिजनों के बयानों के बाद हकीकत सामने आ गई। जांच में पता चला कि नेहा को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

आरोप है कि पति रंजीत पटेल और ससुर कृष्ण पटेल लगातार नेहा से मोटरसाइकिल लाने का दबाव बना रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जाता था। इसी प्रताड़ना के बीच एक रात रंजीत ने गला घोंटकर नेहा की हत्या कर दी।

Police Action | आरोपी पति सलाखों के पीछे

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और उप पुलिस अधीक्षक उदित मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढ़ उप निरीक्षक शैल यादव के नेतृत्व में इस मामले की गहन जांच की गई।

जांच के बाद आरोपी पति रंजीत पटेल के खिलाफ धारा 103(1), 85, 80(2) BNS एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया

Night of Crime | हत्या की रात क्या हुआ

पुलिस जांच के अनुसार, 29 नवंबर की रात घर में केवल पति रंजीत पटेल, पत्नी नेहा पटेल और ससुर मौजूद थे। दिनभर दहेज को लेकर विवाद हुआ था। रात में जब नेहा ने मोटरसाइकिल लाने से इनकार किया, तो पति गुस्से में आ गया।

आरोप है कि रंजीत ने पहले नेहा से मारपीट की और फिर पास में रखा सफेद गमछा उसके गले में कसकर बांध दिया। कुछ ही मिनटों में नेहा की सांसें थम गईं। इसके बाद शव को पलंग के नीचे छिपाने की कोशिश की गई, ताकि मामला सामान्य मौत जैसा लगे।

Life of Neha | प्रताड़ना में बीती जिंदगी

नेहा की शादी के बाद से ही उसकी जिंदगी कठिन हो गई थी। मायके पक्ष का कहना है कि वह कई बार फोन पर रोते हुए बताती थी कि उसे बाइक के लिए तंग किया जा रहा है। मानसिक दबाव इतना बढ़ गया था कि वह किसी से खुलकर मदद भी नहीं मांग पाती थी।

परिजनों के अनुसार, नेहा ने कई बार कहा था कि अगर दहेज नहीं दिया गया, तो उसे घर में चैन से नहीं रहने दिया जाएगा। दुर्भाग्य से, उसकी शिकायतों को समय रहते गंभीरता से नहीं लिया गया और अंततः उसकी जान चली गई।

Role of In-Laws | ससुर की भूमिका पर सवाल

पुलिस का कहना है कि ससुर कृष्ण पटेल भी दहेज की मांग में शामिल था। उसके खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत जांच जारी है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में उसकी सक्रिय भूमिका सामने आती है, तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा।

Stay in the loop

Join WhatsApp Channel 🚀

Breaking News • Daily Updates

नेहा की मौत कैसे हुई?

दहेज की मांग को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने गमछे से गला घोंटकर नेहा की हत्या कर दी।

कौन-कौन आरोपी है?

मुख्य आरोपी पति रंजीत पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ससुर कृष्ण पटेल के खिलाफ जांच जारी है।

कौन-कौन सी धाराएं लगी हैं?

आरोपी पर धारा 103(1), 85, 80(2) BNS एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story