रीवा

रीवा संभाग को मिली 42,140 डोज कोरोना वैक्सीन, जानिए किस जिले के खाते में कितने डोज़ आएं

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:43 AM GMT
रीवा संभाग को मिली 42,140 डोज कोरोना वैक्सीन, जानिए किस जिले के खाते में कितने डोज़ आएं
x
रीवा. देश भर के कई शहरों में कोरोना वायरस की वैक्सीन पहुँच चुकी है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रीवा संभाग को 42,140

रीवा. देश भर के कई शहरों में कोरोना वायरस की वैक्सीन पहुँच चुकी है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रीवा संभाग को 42,140 डोज़ मिले हैं.

बता दें 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए 42,140 डोज़ रीवा संभाग को दिए गए हैं.

Rewa समेत देश के 6 शहरों से Statue of Unity के लिए डायरेक्ट ट्रेन, रविवार को PM Modi देंगे हरी झंडी

संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. आरपी पटेल ने बताया कि रीवा संभाग को कुल 42 हजार 140 डोज कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) प्राप्त हुई है. इसमें से रीवा (Rewa) जिले के लिये 14 हजार 780 डोज, सतना (Satna) के लिये 13 हजार 820, सीधी (Sidhi) के लिये 7 हजार 820, सिंगरौली (Singrauli) के लिये 5 हजार 710 डोज दी गई हैं.

रीवा की वैक्सीन सुरक्षित भण्डारित है. शेष तीनों जिलों की वैक्सीन 14 जनवरी को विशेष वैक्सीन वाहनों से सुरक्षाबलों की निगरानी में रवाना कर दी गई है.

संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. आरपी पटेल ने बताया कि रीवा संभाग को कुल 42 हजार 140 डोज कोरोना की वैक्सीन प्राप्त हुई है।...

Posted by JDjansampark Rewa on Thursday, 14 January 2021
रीवा संभाग को मिली 42,140 डोज कोरोना वैक्सीन, जानिए किस जिले के खाते में कितने डोज़ आएं

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story