रीवा

रीवा से दिल्ली फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल, मुंबई और इंदौर के लिए भी शुरू होगी फ्लाइट

Rewa Riyasat News
28 Oct 2025 5:29 PM IST
Updated: 2025-10-28 12:33:41
रीवा से दिल्ली फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल, मुंबई और इंदौर के लिए भी शुरू होगी फ्लाइट
x
रीवा एयरपोर्ट से अब जल्द ही 72 सीटर विमान उड़ान भरेगा। सफल ट्रायल के बाद दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को अब दिल्ली, मुंबई और इंदौर पहुंचना होगा आसान।
  • रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल पूरा।
  • एलायंस एयर नवंबर 2025 से उड़ानें शुरू करेगी।
  • रीवा के पायलट राघव मिश्रा ने संभाला पहला ट्रायल फ्लाइट का नियंत्रण।
  • विंध्य क्षेत्र को दिल्ली, मुंबई और इंदौर से सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी।

रीवा एयरपोर्ट के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मंगलवार को यहां 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल किया गया, जिससे अब रीवा से दिल्ली फ्लाइट शुरू होने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इस ट्रायल के दौरान विमान ने सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ दोनों की प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एलायंस एयर के अधिकारी मौजूद रहे।

रीवा से दिल्ली फ्लाइट सेवा जल्द होगी शुरू

रीवा से दिल्ली के लिए जल्द ही सीधी फ्लाइट शुरू की जाएगी। फिलहाल ट्रायल सफल होने के बाद अब DGCA की अनुमति का इंतजार है। अधिकारियों के अनुसार, एलायंस एयर नवंबर 2025 में अपनी नियमित सेवाएं शुरू करेगी, जबकि इंडिगो एयरलाइंस जनवरी 2026 से उड़ान भरने की तैयारी में है। रीवा से पहले केवल 19 सीटर विमान ही उड़ान भरते थे, लेकिन अब बड़े 72 सीटर विमानों की उड़ान से क्षेत्र को नई उड़ान मिलेगी।

रीवा के पायलट राघव मिश्रा बने गौरव का प्रतीक

इस सफल ट्रायल की एक खास बात यह रही कि विमान के पायलट राघव मिश्रा स्वयं रीवा के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि “अपने शहर से पहली बार 72 सीटर विमान उड़ाना मेरे लिए गौरव का क्षण है।” राघव ने जॉर्डन से पायलट ट्रेनिंग पूरी की और वर्तमान में एलायंस एयर में सीनियर ऑपरेशंस कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्यरत हैं।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की पहल, रीवा हवाई पट्टी एयरपोर्ट में तब्दील

रीवा से उड़ान सेवा शुरू कराने एवं हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में विकसित कराने का पूरा श्रेय डिप्टी सीएम एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल को जाता है। रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ 16 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। इसके बाद से एयरपोर्ट में लगातार अपग्रेडेशन कार्य चल रहे हैं। रनवे को ATR-72 जैसे बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है और टर्मिनल को यात्रियों की सुविधा के अनुसार आधुनिक रूप दिया गया है।

व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बड़ा लाभ

रीवा से सीधी फ्लाइट शुरू होने से विंध्य क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा। अब लोग कुछ घंटों में ही दिल्ली, इंदौर और मुंबई जैसे शहरों तक पहुंच सकेंगे। इससे गोविंदगढ़ किला, सफेद बाघ अभयारण्य और केओलारी जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों की पहुंच भी आसान हो जाएगी।

रीवा एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर हुआ मजबूत

एयरपोर्ट पर रनवे, टर्मिनल और अन्य सुविधाओं को आधुनिक रूप दिया गया है। रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन सितंबर 2023 में हुआ था, और तब से लगातार अपग्रेडेशन जारी है। रनवे को ATR-72 जैसे बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है। टर्मिनल को यात्रियों की सुविधा के अनुरूप बनाया गया है।

DGCA अनुमति के बाद टिकट बुकिंग शुरू होगी

अधिकारियों ने बताया कि DGCA से मंजूरी मिलते ही टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ट्रायल के दौरान सुरक्षा, रनवे की लंबाई और तकनीकी मानकों का सफल परीक्षण किया गया। इससे यह साबित हुआ कि रीवा एयरपोर्ट अब बड़े विमान संचालन के लिए पूरी तरह सक्षम है।

रीवा से दिल्ली और इंदौर की दूरी होगी कम

अभी तक रीवा के यात्रियों को दिल्ली पहुंचने में 12 से 14 घंटे लगते थे, लेकिन अब यह दूरी महज 1.5 से 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इससे व्यापारियों और छात्रों दोनों को सुविधा मिलेगी। रीवा से इंदौर रूट पर उड़ान शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश के दोनों छोरों के बीच यात्रा बेहद आसान हो जाएगी।

इंडिगो एयरलाइंस भी जोड़ेगी रीवा रूट

हाल ही में हुए रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में इंडिगो ने भी रीवा से 72 सीटर विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। जनवरी 2026 से रीवा-इंदौर रूट पर इंडिगो की उड़ानें शुरू होने की संभावना है। इससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सस्ती दरों पर टिकट मिलने की उम्मीद है।

स्थानीय लोगों और अधिकारियों की प्रतिक्रिया

रीवा एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग की खबर से शहर में उत्साह का माहौल है। नागरिकों ने इसे “विंध्य के विकास की नई उड़ान” बताया। अधिकारियों के अनुसार, “यह केवल एक ट्रायल नहीं, बल्कि रीवा की प्रगति का नया अध्याय है।” यह उड़ान न सिर्फ रीवा बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए विकास का प्रतीक बनेगी।

FAQs – रीवा एयरपोर्ट और नई फ्लाइट सेवा से जुड़े सामान्य प्रश्न

रीवा से दिल्ली की फ्लाइट कब शुरू होगी?

एलायंस एयर नवंबर 2025 से रीवा से दिल्ली के लिए नियमित उड़ानें शुरू करेगी।

क्या इंडिगो एयरलाइंस भी रीवा से उड़ान भरेगी?

हाँ, इंडिगो एयरलाइंस जनवरी 2026 से रीवा-इंदौर रूट पर अपनी सेवाएं शुरू करेगी।

रीवा एयरपोर्ट से पहले कितने सीटर विमान उड़ते थे?

पहले रीवा एयरपोर्ट से केवल 19 सीटर विमान उड़ान भरते थे, अब 72 सीटर विमान की सुविधा मिलेगी।

रीवा एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने से क्या लाभ होंगे?

इससे व्यापार, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी आएगी, साथ ही लोगों की यात्रा का समय भी काफी घटेगा।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story