रीवा

REWA : जब जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाए हाथ तो कोरोना खाएगा मात, 40 आक्सीजन कांसेंटेटर मशीन मिलीं, 52 नए आक्सीजन बेड तैयार

News Desk
28 April 2021 6:53 PM GMT
REWA : जब जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाए हाथ तो कोरोना खाएगा मात, 40 आक्सीजन कांसेंटेटर मशीन मिलीं, 52 नए आक्सीजन बेड तैयार
x
रीवा (Rewa News)। जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाया तो अब कोरोना को मात देने की तैयारी पुख्ता हो रही है। कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप से पूरा देश प्रभावित है। देश मे ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। आक्सीजन सिलेण्डर सहजता से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और असमय लोगों की मौत हो रही है।

रीवा (Rewa News)। जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाया तो अब कोरोना को मात देने की तैयारी पुख्ता हो रही है। कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप से पूरा देश प्रभावित है। देश मे ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। आक्सीजन सिलेण्डर सहजता से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और असमय लोगों की मौत हो रही है।

कोरोना की भयावहता को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की मदद से 40 आक्सीजन कांसेटर मशीन उपलब्ध हुई हैं। जिससे रीवा ज़िलें में आक्सीजन बेडों की संख्या में विस्तार हुआ है जहां कोविड सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन युक्त बेड तैयार किये गये हैं। उक्त सेन्टरों में आक्सीजन युक्त बेड तैयार करनें का निर्णय आपदा समिति की बैठक में लिया गया था। कोविड सेन्टरों में कोविड से पीड़ित को अविलंब निकट ही इलाज मिल सके।

जिले भर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयार हुए आक्सीजन युक्त बेड

इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊगंज में कोविड हेतु कुल बेड 10 में से 6 ऑक्सीजन युक्त नए बेड तैयार किये गये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में कोविड हेतु कुल बेड 10 में से 5 ऑक्सीजन युक्त नए बेड तैयार किये गये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में कोविड हेतु कुल बेड 10 में से 5 ऑक्सीजन युक्त नए बेड तैयार किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर में कोविड हेतु कुल बेड 10 में से 3 आक्सीजन युक्त नए बेड तैयार किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघाट में कोविड हेतु कुल बेड 20 में से 5 ऑक्सीजन युक्त नए बेड तैयार किये गये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में कोविड हेतु कुल बेड 10 में से 6 ऑक्सीजन युक्त नए बेड तैयार किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरमौर में कोविड हेतु कुल बेड 10 में से 5 ऑक्सीजन युक्त नए बेड तैयार किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में कोविड हेतु बेड कुल बेड 10 में से 4 ऑक्सीजन युक्त नए बेड तैयार किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ में कोविड हेतु कुल बेड 10 में से 1ऑक्सीजन युक्त नए बेड तैयार।

कौन कितने उपकरण के लिये प्रदान की राशि

जिले के विधायकों द्वारा प्रदान राशि जिसमें गिरीश गौतम अध्यक्ष विधानसभा मप्र एवं विधायक देवतालाब 50 मशीन, नागेंद्र सिंह विधायक गुढ़ 20 मशीन, पंचूलाल प्रजापति विधायक मनगवां 20 मशीन, दिव्यराज सिंह विधायक सिरमौर 20 मशीन, केपी त्रिपाठी विधायक सेमरिया 30 मशीन, प्रदीप पटेल विधायक मउगंज 20 मशीन एवं श्यामलाल द्विवेदी विधायक त्योंथर 20 मशीन क्रय करने हेतु राशि प्रदान की गई थी जिसमें से आक्सीजन कॉन्सेन्टर मशीन क्रय हेतु बनी समिति के अनुमोदन उपरांत डा. इलैया राजा टी कलेक्टर रीवा द्वारा उक्त की जिम्मेदारी स्वप्निल वानखड़े मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रीवा को दी गई जिसमें शासन के नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभी तक 70 मशीन रीवा को प्राप्त हो चुकी हैं जिसनें 140 बेड तैयार किये जा रहें है। जिसमें से 40 मशीन बुधवार को प्राप्त हो चुकी है। जिससे 80 बेड अगले 48 घण्टे में तैयार कर लिए जायेगें।

नहीं होगी आक्सीजन की किल्लत

मशीन स्वयं ऑक्सीजन बनायेगें जिससे ऑक्सीजन की कमी नही होगी । इस मशीन को ऑक्सिजन सिलेंडर की ज़रूरत नहीं है। जिस कारण ऑक्सीजन टैंकर पर निर्भरता कम होगी तथा कोविड पीड़ित को लगातार ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहेंगी क्षेत्र के सभी विधायकों के प्रयास से अगले कुछ समय मशीन की उपलब्धता अनुसार शेष 130 मशीन आयेगी जिससे 260 ऑक्सीजन युक्त बेड की क्षमता बढ़ाने का प्रयास जारी हैं।

Next Story