रीवा

REWA के आरक्षक ने छुट्टी के लिए लिखा पत्र, भैंस का दूध पीते आए, अब उसका कर्ज अदा करना है'

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
REWA के आरक्षक ने छुट्टी के लिए लिखा पत्र, भैंस का दूध पीते आए, अब उसका कर्ज अदा करना है
x
REWA के आरक्षक ने छुट्टी के लिए लिखा पत्र, भैंस का दूध पीते आए, अब उसका कर्ज अदा करना है 'REWA: जिले के एक आरक्षक ने पुलिस

REWA के आरक्षक ने छुट्टी के लिए लिखा पत्र, भैंस का दूध पीते आए, अब उसका कर्ज अदा करना है'

REWA: जिले के एक आरक्षक ने पुलिस विभाग को पत्र लिखकर सबको चौका दिया। आरक्षक का पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक एसएएफ के 9वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक कुलदीप तोमर आरक्षक की मां लंबे वक्त से बीमार है, जिसके लिए आरक्षक 10 दिन की छुट्टी पर भी गए थे और उनके वापस आने के बाद ही यह पत्र सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल होने लगा है.

अब CORONA से जल्द मिलेगी राहत, CM SHIVRAJ 1 जुलाई से करने जा रहे ये…

इस वायरल पत्र में लिखा है कि आरक्षक की मां की तबीयत खराब है, जिसके लिए उन्हें छुट्टी चाहिए. वहीं, आरक्षक के घर में एक भैंस है, जिसने अभी हाल ही में बच्चा दिया है और उस भैंस की सेवा के लिए उन्हें विभाग से छुट्टी चाहिए.
दरअसल पत्र में आरक्षक ने यह भी लिखा है कि बचपन से ही वह इस भैंस का दूध पीते आए हैं, जिसके लिए उन्हें दूध का कर्ज भी अदा करना है. वहीं, इस पूरे मामले पर जब आरक्षक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने खुद से यह पत्र लिखने से साफ इनकार कर दिया. इसके अलावा अधिकारियों ने वायरल पत्र की जांच करने की बात कही हैं.
REWA के आरक्षक ने छुट्टी के लिए लिखा पत्र, भैंस का दूध पीते आए, अब उसका कर्ज अदा करना है'

Indore के सबसे बड़े माफिया जीतू सोनी का भाई पकड़ा गया लेकिन जीतू ने फिर..

वायरल चिट्ठी में आगे लिखा हुआ है कि मैं भैंस का दूध पीकर ही भर्ती के लिए दौड़ की तैयारी करता था. मेरे जीवन में उस भैंस का बहुत महत्वपूर्ण स्थान रहा है. उस भैंस के वजह से ही आज मैं पुलिस में हूं. भैंस ने मेरे अच्छे और खराब वक्त में साथ दिया है. ऐसे में मेरा भी फर्ज बनता है, मैं भैंस का ऐसे वक्त में देखभाल करूं. वहीं, चिट्ठी वायरल होने के बाद अधिकारियों ने आरक्षक को फटकार लगाई है. आरक्षक ने ऐसे पत्र को लिखने से इनकार कर दिया. [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story