रीवा

रीवा में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की, PCC चीफ पटवारी और नेता प्रतिपक्ष सिंघार भी मौजूद रहें

Rewa Riyasat News
12 Aug 2025 8:22 PM IST
Updated: 2025-08-12 19:04:21
रीवा में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की, PCC चीफ पटवारी और नेता प्रतिपक्ष सिंघार भी मौजूद रहें
x
रीवा में कांग्रेस नेताओं ने महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के खिलाफ 'न्याय सत्याग्रह' किया। प्रदर्शन के दौरान कमिश्नर ऑफिस में घुसने को लेकर पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई।

रीवा में कांग्रेस नेताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की: रीवा के मातगुवां थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। कांग्रेस नेता प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के खिलाफ 'न्याय सत्याग्रह' आंदोलन कर रहे थे। पद्मकर पार्क में प्रदर्शन के बाद वे कमिश्नर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद सीएसपी राजीव पाठक, कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत और पुलिस बल ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इसी दौरान बहस बढ़ गई और पुलिस और कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे। धक्का-मुक्की के बाद कांग्रेस नेता कमिश्नर कार्यालय में घुस गए।

प्रदर्शन के मुख्य मुद्दे: भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ अपराध

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल ने कहा कि यह आंदोलन किसानों, मजदूरों, युवाओं और आम जनता के अधिकारों के लिए है। उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और खराब कानून-व्यवस्था के आरोप लगाए। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रीवा में अवैध नशीली सिरप की बिक्री पर सवाल उठाए और कहा कि यह उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का गृह जिला है, फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने दावा किया कि इसमें पुलिस के बड़े अधिकारियों की भी मिलीभगत है।

किसानों को खाद न मिलने और फर्जी वोटिंग का आरोप

उमंग सिंघार ने रीवा के किसानों से बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में फर्जी वोटिंग के दम पर भाजपा ने सरकार बनाई है।

कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमे का आरोप

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस के जरिए कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और भाजपा की ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी। सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश रेप के मामलों में सबसे आगे है, जो पुलिस और सरकार की नाकामी को दिखाता है।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story