- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा कलेक्टर प्रतिभा...
रीवा
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीडर समेत कई बाबू को किया इधर-उधर, देखे लिस्ट
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
16 Jan 2024 5:05 AM GMT
x
रीवा। कलेक्टर ने एसडीएम के अनुभाग बंटवारे के साथ ही कई बाबुओं को भी इधर-उधर किया है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एसडीएम हुजूर के रीडर मनीष अवस्थी सहायक वर्ग तीन को हटाकर मनगवां तहसीलदार का रीडर बनाया है जबकि कलेक्टर न्यायालय के रीडर महेश तिवारी को हुजूर अनुभाग में पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार, मनगवां तहसील से सहायक वर्ग तीन धर्मेंद्र पटेल को हुजूर पदस्थ किया गया है। हालांकि यहां कलेक्टर के तबादला आदेश के बाद भी उन्हें रिलीव नहीं किया जाता। कलेक्टर का यह आदेश भी अमल में आयेगा इस पर संदेह है। बता दें कि गत वर्ष अपर कलेक्टर न्यायालय से त्योथर के लिए स्थानांतरित मूल चंद शुक्ला को अभी तक रिलीव नहीं किया गया है। ऐसे ही कई बाबू तबादले के बाद भी जमे हैं.
Next Story