
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा कलेक्टर ने 5 जनपद...

समग्र ई-केवाईसी में लापरवाही, रीवा कलेक्टर ने 5 सीईओ को नोटिस जारी किया: रीवा जिले में समग्र ई-केवाईसी (Samagra E-KYC) का शत-प्रतिशत काम 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन पाँच जनपद पंचायतों में इसे पूरा नहीं किया जा सका। लगातार निर्देशों के बावजूद अधिकारियों ने इस काम में रुचि नहीं ली, जिसे कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गंभीर लापरवाही माना है। इसी वजह से उन्होंने संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें तीन दिन के अंदर जवाब देना होगा, नहीं तो उन पर एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ की जिम्मेदारी और लंबित शिकायतें
कलेक्टर ने सीईओ को भेजे गए नोटिस में कहा कि जनपद स्तर पर समग्र रजिस्टर को अपडेट रखने की जिम्मेदारी उन्हीं की है। समग्र ई-केवाईसी का काम पूरा न होने से आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही, समग्र से संबंधित शिकायतों की संख्या भी सीएम हेल्पलाइन पर बढ़ रही है।
कलेक्टर ने जवा जनपद पंचायत के सीईओ सुलाभ सिंह पुषाम को नोटिस जारी किया है क्योंकि वहाँ 43% लोगों की ई-केवाईसी बाकी है और 38 सीएम हेल्पलाइन शिकायतें लंबित हैं।
किन-किन सीईओ को मिला नोटिस?
- जवा: सुलाभ सिंह पुषाम
- सिरमौर: हरिश्चंद्र द्विवेदी
- त्योंथर: प्रवीण बंसोड़
- गंगेव: प्राची चौबे
- रायपुर कर्चुलियान: संजय कुमार सिंह
नोटिस के अनुसार, सिरमौर में 28%, त्योंथर में 38%, गंगेव में 40% और रायपुर कर्चुलियान में 39% समग्र ई-केवाईसी का काम अधूरा है। इन सभी जगहों पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिसमें रायपुर कर्चुलियान में 79 शिकायतें लंबित हैं।
Rewa Riyasat News
2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।




