रीवा

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने 22 अधिकारियों को जारी किया नोटिस, तहसीलदार, थाना प्रभारी तथा CMO शामिल

Rewa Collector Manoj Pushp News
x
Rewa MP News: रीवा जिला के कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले के 22 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Rewa MP News: रीवा जिला के कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले के 22 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें थाना प्रभारी, तहसीलदार, सीएमओ सहित कई अधिकारी शामिल हैं। कलेक्टर रीवा सीएम हेल्पलाइन प्रकरण निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे। जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए दिसंबर माह में 20 प्रतिशत से कम सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण किया है उन्हें नोटिस जारी की गई।

अधिकारी नहीं दिखा रहे रुचि

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तेजी के साथ निराकरण करने राजधानी भोपाल से लगातार कलेक्टरों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में रीवा जिले के जिन अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण करने में रुचि नहीं दिखाई है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

तीन दिवस में देना होगा जवाब

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समर्पण निराकरण न करने पर कलेक्टर रीवा ने 22 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों से कहा गया है कि वह 3 दिवस के अंदर संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत करें। साथ ही कहा गया है कि अगर उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

क्या है अधिकारियों की स्थिति

कलेक्टर द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में लोक निर्माण विभाग के शैलेंद्र दुबे ने एक भी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण नहीं किया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वंदना जैन 4 प्रतिशत, डीएमओ डॉ आरके पाठक 6 प्रतिशत, कनिष्ठ अभियंता एसके गुप्ता 7 प्रतिशत, बीएमओ डॉ नागेंद्र मिश्रा 7 प्रतिशत, सहायक यंत्री नगर निगम पी एन शुक्ला 8 प्रतिशत, प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग योगेंद्रराज द्वारा 8 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करने पर नोटिस जारी किया गया है।

इसी तरह बीएमओ डॉक्टर अखिलेश सिंह 9 प्रतिशत, तहसीलदार चंद्रमणि सोनी 10 प्रतिशत, सहायक यंत्री पीएचई अरुण तिवारी 10 प्रतिशत, बीएमओ डॉक्टर एचडी कोल 13 प्रतिशत, जिला संयोजक ट्राईबल डीएस परिहार 13 प्रतिशत, सीएमओ जयंत वर्मा 14 प्रतिशत, तहसीलदार आरपी त्रिपाठी 16 प्रतिशत, कल कनिष्ठ अभियंता राम लखन मिश्रा 16 प्रतिशत सीएमओ महेश पटेल 16 प्रतिशत, बीएमओ डॉ आदित्य सिंह 17 प्रतिशत, तहसीलदार सुधाकर सिंह 18 प्रतिशत, उप निरीक्षक पुलिस बालकेश सिंह 19 प्रतिशत, अभियंता ऊर्जा विभाग पुष्पेंद्र कुशवाहा 19 प्रतिशत मात्र निराकरण करने पर नोटिस जारी किया गया है।

इसी तरह कलेक्टर के सहायक कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय बाबूलाल साकेत 19 प्रतिशत, सीएमओ डॉ प्रशांत शुक्ला 19 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करने पर नोटिस जारी किया गया है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story