रीवा

पद में रहते हुए किया था करोड़ों का भ्रष्टाचार, अब रीवा कलेक्टर के शिकंजे में फंसे, 29 पूर्व सरपंच-सचिवों से वसूली का आदेश जारी

पद में रहते हुए किया था करोड़ों का भ्रष्टाचार, अब रीवा कलेक्टर के शिकंजे में फंसे, 29 पूर्व सरपंच-सचिवों से वसूली का आदेश जारी
x
रीवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच, सचिव से राशि वसूली संबंधी आदेश जारी किये गये हैं।

रीवा. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Rewa Collector Dr Ilayaraja T, IAS) द्वारा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच, सचिव से राशि वसूली (Recovery) संबंधी आदेश (Order) जारी किये गये हैं।

ग्राम पंचायत चन्द्रपुर त्योंथर की पूर्व सरपंच रूपादेवी से 349749 रूपये, रूक्मणी प्रताप सिंह पूर्व सरपंच से 75000 रूपये, शिवेन्द्र सिंह पूर्व सचिव से 148510 रूपये, मौजीलाल पूर्व सरपंच से 158461 रूपये, रामकृपाल हरिजन पूर्व सरपंच से 233472 रूपये तथा अशोक पाण्डेय पूर्व सचिव से 22003 रूपये की वसूली योग्य राशि का आदेश जारी किया गया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत बुदामा त्योंथर के पूर्व सरपंच रामआश्रय से 150945 रूपये, ग्राम पंचायत डोडकिया त्योंथर के पूर्व सरपंच निर्मल देवी से 87809 रूपये, कुसुमकली पूर्व सरपंच से 190188 रूपये, संतोष सिंह पूर्व सचिव से 49476 रूपये, ग्राम पंचायत ढ़खरा त्योंथर के पूर्व सरपंच मुन्नीबाई से 4000 रूपये, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनिया से 223258 रूपये, कमलेश कुमार गौतम पूर्व सचिव से 263258 रूपये तथा ग्राम पंचायत बरूआ त्योंथर के पूर्व सरपंच कौशिल्यादेवी से 940303 रूपये, पूर्व सचिव राम सिंह से 322769 रूपये व प्रभाकर सिंह से 674500 रूपये की राशि वसूली के आदेश दिये गये है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा त्योंथर जनपद अन्तर्गत पंछा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सूर्यकली से 24034 रूपये, संतलाल कोल से 101080 रूपये, दिनेश तिवारी पूर्व सचिव से 125114 रूपये, ग्राम पंचायत पर पटहट त्योंथर के पूर्व सरपंच श्रीमती शैल कुमारी कुर्मी से 410500 रूपये, पूर्व सचिव संतोष सिंह से 150000 रूपये, ग्राम पंचायत घटेहा त्योंथर के पूर्व सरपंच रामधनी से 282721 रूपये, सत्यभामा से 321058 रूपये, राम जी यादव से 194415 रूपये, कृपाशंकर शुक्ला पूर्व सचिव से 194415 रूपये एवं जनपद सिरमौर के ग्राम पंचायत लैन बधरी के पूर्व सरपंच मान सिंह से 228500 रूपये, पूर्व सचिव किरण सिंह से 228500 रूपये तथा जवा जनपद अन्तर्गत भनिगवां पंचायत के पूर्व सरपंच भगवानदीन प्रजापति से 118500 रूपये व पूर्व सचिव रामकुशल से 118500 रूपये की राशि वसूली के आदेश दिये गये हैं।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story