- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- एक्शन में रीवा...
रीवा
एक्शन में रीवा कलेक्टर, 7 बीएमओ को दो वेतन वृद्धियाँ रोकने का दिया नोटिस
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
13 Feb 2024 2:38 PM GMT
x
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सात बीएमओ को दो वार्षिक वेतन वृद्धियाँ रोकने का नोटिस दिया है।
रीवा:कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सात बीएमओ को दो वार्षिक वेतन वृद्धियाँ रोकने का नोटिस दिया है।सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण न करने तथा सौंपे गए उत्तरदायित्व में लापरवाही बरतने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धियाँ रोकने का नोटिस दिया गया है। नोटिस का तीन दिन में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए दो वेतन वृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकी जाएंगी। कलेक्टर ने बीएमओ गोविंदगढ़ डॉ सुधाकर पाण्डेय, बीएमओ मनगवां तथा गंगेव डॉ देवव्रत पाण्डेय, बीएमओ रायपुर कर्चुलियान डॉ अखिलेश सिंह, बीएमओ जवा डॉ ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, बीएमओ सिरमौर डॉ प्रशांत शुक्ला, बीएमओ रीवा डॉ केबी गौतम तथा बीएमओ त्योंथर डॉ केबी पटेल को नोटिस दिया है।
Next Story