रीवा

एक्शन में रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी, शिक्षा विभाग के 4 करोड़ के घोटाले में दो कर्मचारी निलंबित : REWA NEWS

एक्शन में रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी, शिक्षा विभाग के 4 करोड़ के घोटाले में दो कर्मचारी निलंबित : REWA NEWS
x
रीवा (REWA NEWS) । स्कूल शिक्षा विभाग में हुए अब तक के सबसे घोटाले में दो कर्मचारी निलंबित हो गए। प्राथमिक दृष्टया दोषी पाते हुए कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने दो कर्मचारियों पर यह कार्यवाही की। चार करोड़ रूपये के घोटाले की जांच में अन्य बड़े अधिकारियों के दामन भी दागदार हो सकते हैं।

रीवा (REWA NEWS) । स्कूल शिक्षा विभाग में हुए अब तक के सबसे घोटाले में दो कर्मचारी निलंबित हो गए। प्राथमिक दृष्टया दोषी पाते हुए कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने दो कर्मचारियों पर यह कार्यवाही की। चार करोड़ रूपये के घोटाले की जांच में अन्य बड़े अधिकारियों के दामन भी दागदार हो सकते हैं।

फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल अशोक शर्मा और अनुदान प्रभारी अखिलेश तिवारी के विरूद्ध कलेक्टर ने कार्यवाही की है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार कर्मचारियों ने शिक्षकों के वेतन, एरियर की राशि रिश्तेदारों, स्कूल के भृत्य और कप्यूटर दुकानदार के खाते में डलवा दिए। बाद में चेक से आहरित कर लिए। ऑडिट में आपत्ति के बाद यह जांच अब शुरू हो गई है। वहीं, कलेक्टर ने मामले में दोषियों पर एफआईआर के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि रीवा में करीब 30 अनुदान प्राप्त स्कूलें हैं।

इसमें से कई बंद हो चुकी हैं। कुछ चालू हैं लेकिन इनमें पदस्थ 200 शिक्षकों को शासन से वेतन और एरियर भुगतान की राशि जारी की गई थी। इसी राशि में बंदरबांट किया गया। तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी और वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ आरएन पटेल के कार्यकाल में करीब 4 करोड़ रुपए का हेरफेर हुआ। इसमें भी 70 लाख रुपए शिक्षकों के खाते में पहुंचे ही नहीं।

ऐसे ही 3 करोड़ रुपए अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को एडवांस में भुगतान कर दिया गया। इसकी रिकवरी जारी है लेकिन 70 लाख की राशि सीधे तौर पर गबन में शामिल है। यह चोरी भी ऑडिट आपत्ति में आने पर सामने आई है। मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। डीईओ ने टीम बनाकर खातों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। इसके अलावा इसमें जो भी शामिल हैं, उनकी कुंडली तैयार की जा रही है।

Next Story