रीवा

REWA DM ने संयुक्त कलेक्टर प्रभाशंकर त्रिपाठी को सौपा मनगवां तथा रायपुर कर्चुलियान के SDM का प्रभार

Rewa Collector Pratibha Pal
x

Rewa Collector Pratibha Pal

Rewa Mangawan SDM Prabha Shankar Tripathi News: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मनगवां तथा रायपुर कर्चुलियान के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) का प्रभार नवागत संयुक्त कलेक्टर प्रभाशंकर त्रिपाठी को देने के आदेश दिये हैं।

Rewa Mangawan SDM Prabha Shankar Tripathi News: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मनगवां तथा रायपुर कर्चुलियान के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) का प्रभार नवागत संयुक्त कलेक्टर प्रभाशंकर त्रिपाठी को देने के आदेश दिये हैं।

बता दें की त्रिपाठी हाल ही में सतना जिले से स्थानांतरित होकर 13 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय रीवा में पदस्थ हुए थे। मनगवां के वर्तमान एसडीएम अरविंद कुमार झा संयुक्त कलेक्टर को शासन के निर्देशों के अनुसार सिंगरौली जिले के लिए स्थानांतरित किया गया था। झा को नवीन पदस्थापना में पदभार ग्रहण करने के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है।

संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

जयशंकर मछुआ सहकारी समिति मर्यादित टटिहरा के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं दूसरे संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एमबी ओझा ने सहकारी निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को महिला पदों के विनिश्चय हेतु संचालक मण्डल की बैठक आयोजित की जायेगी। 29 अप्रैल को आम सभा की सूचना दी जायेगी तथा निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जायेगा।

6 मई को अभ्यर्थी नामांकन पत्र भरेंगे। 9 मई को नामांकन पत्रों की जांच एवं सूची प्रकाशित की जायेगी। 10 मई को नामांकन पत्रों की वापसी के पश्चात अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। 14 मई को विशेष साधारण सम्मेलन आयोजित कर मतदान एवं मतदान के पश्चात मतगणना की जायेगी। १८ मई को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया जायेगा।

Next Story