रीवा

रीवा सीएमएचओ ने 87 एएनएम व एमपीडब्ल्यू को जारी किया शोकॉज, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कम्प

Sanjay Patel
27 July 2023 7:24 AM GMT
रीवा सीएमएचओ ने 87 एएनएम व एमपीडब्ल्यू को जारी किया शोकॉज, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कम्प
x
Rewa News: एमपी के रीवा जिले में अनमोल पोर्टल पर एएनएम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं खून की जांच सहित अन्य जानकारियां अपलोड न करने की शिकायत आने के बाद सीएमएचओ रीवा ने मामले को गंभीरता से लिया है।

एमपी के रीवा जिले में अनमोल पोर्टल पर एएनएम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं खून की जांच सहित अन्य जानकारियां अपलोड न करने की शिकायत आने के बाद सीएमएचओ रीवा ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिले में पदस्थ 87 एएनएम और एमपीडब्ल्यू को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिवस के भीतर जवाब देने कहा है। ऐसा न करने असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि भी रोकी जा सकती है। सीएमएचओ के नोटिस जारी करने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है।

कलेक्टर ने लगाई थी फटकार

कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित कर समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एएनएम द्वारा सौंपे गये दायित्व का सही निर्वहन न करने का मामला सामने आया था। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए न सिर्फ सीएमएचओ को फटकार लगाई थी बल्कि तत्काल लापरवाह एएनएम को नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं व उनको मिलने वाली योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें व्यापक गड़बड़ी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले की 87 एएनएम और एमपीडब्ल्यू को नोटिस जारी किया है।

रुक सकती है वार्षिक वेतन वृद्धि

अनमोल पोर्टल में उप स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत एएनएम के द्वारा कार्य में रुचि नहीं लेने का मामला सामने आया है। यही नहीं उप स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन अनमोल पोर्टल पर 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए गए। जिसके परिपालन में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने 87 एएनएम और एमपीडब्ल्यू जिन्होंने गर्भवती महिलाओं का पंजीयन अनमोल पोर्टल पर 50 प्रतिशत से कम दर्ज कराया है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए लेख किया है कि 7 दिवस के अंदर शत प्रतिशत अनमोल सॉफ्टवेयर में एंट्री का कार्य पूर्ण कराए। अन्यथा एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

इन्हें जारी हुआ शोकॉज

सीएमएचओ ने जिन एएनएम और एमपीडब्ल्यू को नोटिस किया है उसमें ब्लॉक गंगेव अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बांस में पदस्थ श्यामकली पांडे, हिनौती सविता तिवारी, पहरखा लक्ष्मी पांडे, अमहा आशा सिंह, अगडाल शकुंतला वर्मा, गुढ़वा शांति शुक्ला, ब्लॉक गोविंदगढ़ अंतर्गत अटरिया पूजा पाठक, लक्ष्मणपुर दुर्गा त्रिपाठी, चोरहटा संगीता शुक्ला, बैसा अन्नपूर्णा पांडे, पाती शकुंतला मिश्रा, गोविंदगढ़ सोना यादव, सुप्रिया विश्वकर्मा, सिलपरा धनवंती चुटेले, मडवा केशकली पांडे, दुआरी राजकुमारी शुक्ला, तमरा प्रीति मिश्रा, रोशनी सिंह रहट उर्मिला कुशवाहा, छिजवार सरोज यादव, महसांव विभा पांडे, गोविंदगढ़ चंदा सिंह, खमरिया प्रवीण शर्मा, बनकुइया उर्मिला शुक्ला, सॉव अनामिका नामदेव, अमिलिकी मनीषा रावत, मीरा तिवारी शामिल हैं। जबकि ब्लॉक नईगढ़ी अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बहेरा नानकार अर्चना पांडे, बंधवा गायत्री तिवारी, गेरुआरी संगीता तिवारी, हकरिया सुनीता कोल, खटखरी ममता साकेत, सोनवर्षा उर्मिला तिवारी, ब्लॉक मऊगंज अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बरहटा मालती नामदेव, पकरा रामसखी सुलेरे, डिघौल अरुणा तिवारी, खैर संतोष द्विवेदी, एमपीडब्ल्यूए डिघवार ममता साकेत, दूधमनिया चंपा दुबे शामिल हैं। वहीं ब्लॉक हनुमना उप स्वास्थ्य केंद्र लोधी प्रतिभा शुक्लाए, उप स्वास्थ्य केंद्र मझगवां पुष्पा शुक्ला, रायपुर सोनौरी सियापति गौतम, रेउआपुरवा पुष्पा कॉल, कलवारी सीमा वर्मा, बड़ागांव सत्यभामा तिवारी, चिल्ला कौशलेश सिंह, चौरा मुन्नी गोस्वामी, मझिगवां बेला कली सिंह, संध्या सिंह, बसहट कल्पना शुक्ला, कोरांव विनीता शुक्ला, गंगतीराकला साधना मिश्रा, चाकघाट मनीषा सिंह, वंदना गुप्ता, सरिता सिंह, त्योंथर उमा मिश्रा, अमृता पाठक, पुष्पा शुक्ला, गीता दुबे, ब्लॉक रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव हेमलता सोनी, जलदर सविता तिवारी, पलिया लक्ष्मी द्विवेदी, लोहदवार गीता पटेल, तमरादेश सुमन कोल, सत्यवती द्विवेदी, रौरा रईसा बानो, सगरा किरण पटेल, सीमा सिंह, करियाझर सुशीला पटेल, कांटी सीता दुबे, ब्लॉक सिरमौर अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरा कुमुद तिवारी, डेल्ही सुनीता कोल, करौदहा गीता कुशवाहा, लैन अनीता वर्मा, पलहान मीना सिंह आदि को कारण बताओ नोटिस किया गया है। सीएमएचओ ने इन्हें निर्देशित किया है कि आगामी 7 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें अन्यथा असंचयी प्रभाव से एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी जा सकती है।

Next Story