
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में चोरहटा के पास...
रीवा में चोरहटा के पास पलटी बस, 12 यात्री घायल; चालक फरार

रीवा. शनिवार की सुबह रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चोरहटा में कुल्लू मोड़ के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ये हादसा सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच हुआ। इस दौरान बस में 25 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। हादसे में करीब 12 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। वहीं, कुछ यात्रियों को मामूली खरोंच आई। बस पलटते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
चालक की लापरवाही बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों और बस में सवार यात्रियों ने बताया कि भारत ट्रेवल्स की ये बस सेमरिया से रीवा जा रही थी। बस चालक बहुत तेज और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। यात्रियों ने कई बार उसे बस को धीरे और सावधानी से चलाने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। एक महिला यात्री सुनीता ने बताया कि चालक बस चलाते हुए पीछे बैठी एक लड़की से बात कर रहा था। तभी सामने से एक वाहन आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर किया रेस्क्यू
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद गांव वालों ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। इसकी सूचना मिलते ही चोरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान में जुट गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए यात्री
संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ, डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि, दो घायलों को एहतियात के तौर पर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। वहीं, चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू किया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के बाद फरार हुए चालक की तलाश जारी है।
Rewa Riyasat News
2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।




