रीवा

रीवा: 41 बसों पर चालानी कार्यवाही, डेढ़ लाख रुपए टैक्स बकाया का एक ट्रक जप्त

रीवा: 41 बसों पर चालानी कार्यवाही, डेढ़ लाख रुपए टैक्स बकाया का एक ट्रक जप्त
x
चेकपोस्ट चाकघाट पर आज जिले में कई जगह चेकिंग अभियान चलाया गया.

Rewa News: रीवा मे आज लगातार तीसरे दिन भी आरटीओ मनीष त्रिपाठी के साथ मिलकर, परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को, परिवहन चेकपोस्ट हनुमना प्रभारी श्री आर बी सिंह ,सहित चेकपोस्ट चाकघाट पर आज जिले में कई जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 41 यात्री बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही 116000 ₹ का राजस्व वसूल किया गया।

इसके साथ ही रीवा सीधी मार्ग पर गुढ़ के पास एक ट्रक जिस पर 1,57,000 ₹ का मध्य प्रदेश का मोटरयान कर बकाया था, उसे जप्त कर थाना गुढ में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। आज की यह चालानी कार्रवाई रीवा प्रयागराज रोड पर चेकपोस्ट चाकघाट पर, रीवा हनुमना, रीवा सीधी,शहडोल और रीवा सतना रोड पर की गई। चालानी कार्रवाई से यात्री बसों के संचालकों पर काफी हड़कंप मचा हुआ है।

दीपावली त्योहार के चलते इस समय यात्री बसों पर यात्रियों का आवागमन, काफी ज्यादा हो रहा है। जिसके चलते आज यात्री बसों के ऊपर चेकिंग अभियान निरंतर तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा।

Next Story