रीवा

रीवाः केनरा बैंक का यूजर आईडी हैक, मच गया हड़कंप...

रीवाः केनरा बैंक का यूजर आईडी हैक, मच गया हड़कंप...
x
रीवा। बैंक की यूजर आईडी हैक करके सरकरी योजना का लाभ लिये जाने का एक मामला जिले के मनगंवा थाना में पहुचा है। केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल गुप्ता की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आईडी हैक करके मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत फर्जीवाड़ा किया गया है।

रीवा। बैंक की यूजर आईडी हैक करके सरकरी योजना का लाभ लिये जाने का एक मामला जिले के मनगंवा थाना में पहुचा है। केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल गुप्ता की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आईडी हैक करके मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत फर्जीवाड़ा किया गया है।

बैक में पहुचे 36 फर्जी प्रक्ररण

दरअसल बैंक ने चार प्रकरण स्वीकृत किये थे। जिसके बाद केनरा बैंक का यूजर आईडी हैक करके मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के इस स्कीम के तहत 36 प्रकरण फर्जी रूप से बैंक के पोर्टल में दर्ज कर लिए गए है। इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

बैक ने इस तरह की दी है जानकारी

शाखा प्रबंधक राहुल गुप्ता के अनुसार 3 मार्च को जब सुबह ब्रांच खोलने के बाद सिस्टम को ओपन किए तो उस पर पता चला कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत बैंक के पोर्टल में 36 ऋण प्रकरण स्वीकृत कर लिये गये है। इस फर्जीवाड़े की जानकारी उन्होने अबिलंब आरो ऑफिस में दी।

माना जा रहा है कि इस तरह की गड़बड़ी टारगेट पूरा करने को लेकर भी किया जा सकता है। फिलहाल इस मामले में कौन शामिल है, पुलिस साइबर सेल के माध्यम से यूजर आईडी एवं पासवर्ड बनाकर फर्जी करने वालों तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Next Story