रीवा

रीवाः भाई की रोक-टोक बहन को लगी नागवार, छोटी पुल पर चढ़कर नदी में लगा दी छलांग...

रीवाः भाई की रोक-टोक बहन को लगी नागवार, छोटी पुल पर चढ़कर नदी में लगा दी छलांग...
x
रीवा। स्कूल जाने के लिये निकली 11 वी कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया है। यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत छोटी पुल बीहर नदी की है। सूचना पाकर पहुची पुलिस छात्रा को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की और इसके बाद मां को सौप दिया है।

रीवा। स्कूल जाने के लिये निकली 11 वी कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया है। यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत छोटी पुल बीहर नदी की है। सूचना पाकर पहुची पुलिस छात्रा को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की और इसके बाद मां को सौप दिया है।

झोला पुल पर रखा और उठाया यह कदम

बताया जा रहा है कि उक्त छात्रा ढ़ेकहा की ओर से सुबह साढ़े 9 बजे आ रही थी। छोटी पुल पर पहुची तो उसे जाने क्या सूझी कि वह पुल पर अपना स्कूली झोला रख दिया और रेलिग पर चढ़ कर बीहर नदी में छलांग लगा दिया। छात्रा द्वारा उठाये गये इस कदम को नदी में नहा रहे लोगो ने देख लिया और समय गंवाये बिना पानी में तैर कर उसे पकड़ लिये। जिसके चलते लड़की को पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने छात्रा से आत्महत्या के उठाये गये कदम को लेकर पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि छात्रा घरेलु प्रताड़ना का आरोप लगा रही है। भाई द्वारा बहन को मोबाईल आदि में बाते करने से रोका जाता है। जिसके चलते वह आवेश में आकर शायद यह कदम उठा ली है, बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद सच्चाई सामने आयेगी।

पुल पर लोगो का लग गया हुजूम

छात्रा के नदी में कूदने की जानकारी लगते ही छोटी पुल पर आने-जाने वाले लोगो का हुजूम लग गया। हर कोई यह जानने का प्रयास करता रहा कि छात्रा कौन है और उसने आत्महत्या का कदम क्यू उठाया है।

Next Story