
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: बीपीएस विद्यालय...
रीवा: बीपीएस विद्यालय में डाक विभाग ने लगाया विशेष कैम्प, सुकन्या समृद्धि और आधार कार्ड बनवाकर अभिभावकों को दी बड़ी राहत

रीवा: बेटियों के सुरक्षित भविष्य और नागरिकों को आवश्यक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके द्वार तक पहुँचाने के उद्देश्य से, भारतीय डाक विभाग ने बीपीएस विद्यालय के सहयोग से एक विशेष कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के खाते खोलने, आधार कार्ड बनाने और पीएलआई (डाक जीवन बीमा) जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। इस पहल में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुकन्या रक्षा अभियान के तहत खुला खाता
रीवा डाक संभाग के अधीक्षक श्री आर.के. तिवारी ने बताया कि डाक परिमण्डल भोपाल की ओर से पूरे मध्यप्रदेश में 'सुकन्या रक्षा अभियान' का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर इसी अभियान का एक हिस्सा था, जिसका मुख्य उद्देश्य पात्र सुकन्याओं की समृद्धि के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के अधिकाधिक खाते खोलना है।
श्री तिवारी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के संदेश को दोहराते हुए अभिभावकों से कहा, "बेटी को बोझ न समझें और ना ही उसके जन्म पर निराश हों, क्योंकि बिना बेटी के परिवार नाम की संस्था का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।" उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
10 वर्ष तक की कन्याओं को मिलेगा लाभ
डाक विभाग के अधीक्षक श्री आर.के. तिवारी ने इस योजना की सरलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अनोखी योजना में खाता खुलवाना और इसके फायदे लेना बड़ा ही आसान है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ समस्त 10 वर्ष तक की कन्याओं तक पहुँचाने का दायित्व केंद्र सरकार द्वारा डाक विभाग को सौंपा गया है। इसी दायित्व के निर्वहन के तहत, डाक विभाग ऐसे शिविरों के माध्यम से इस योजना को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहा है। शिविर के दौरान कई बच्चियों के सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए।
आधार कार्ड और पीएलआई की सुविधा
सुकन्या समृद्धि योजना के साथ ही, कैम्प में अभिभावकों के लिए अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गईं। विशेष रूप से बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए एक काउंटर लगाया गया था, जहाँ बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपने बच्चों के आधार नामांकन और अपडेट कराए। इसके अलावा, पीएलआई (Postal Life Insurance) की सुविधा भी उपलब्ध थी, जिससे लोग डाकघर की विश्वसनीय बीमा योजनाओं का लाभ उठा सकें।
श्री तिवारी ने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता लाने और अभिभावकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
अभिभावकों ने सराहा पहल
शिविर में भाग लेने वाले अभिभावकों ने डाक विभाग और स्कूल प्रबंधन की इस पहल की भरपूर सराहना की। अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के शिविर उनके समय और खर्च दोनों की बचत करते हैं, क्योंकि उन्हें इन आवश्यक कार्यों के लिए दूर-दराज के डाकघरों और आधार केंद्रों तक नहीं जाना पड़ता। उन्होंने इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहद उपयोगी पहल बताया।
यह कैम्प डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित स्कूल स्टाफ के विशेष योगदान से सफल रहा, जो सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के सामूहिक प्रयास को दर्शाता है।




