रीवा

Rewa: एमपीईवी कार्यालय में बिजली के लिए धरने पर भाजपा विधायक, गांवों में अघोषित कटौती तो लो बोल्टेज की समस्या 

Rewa: एमपीईवी कार्यालय में बिजली के लिए धरने पर भाजपा विधायक, गांवों में अघोषित कटौती तो लो बोल्टेज की समस्या 
x
रीवा / Rewa: जिले के मऊगंज विधान सभा क्षेत्र की जनता बिजली समस्या से परेशान है। जिसकी शिकायत मऊगंज विधायक को प्राप्त हुई।

रीवा / Rewa: जिले के मऊगंज (Mauganj) विधान सभा क्षेत्र की जनता बिजली समस्या से परेशान है। जिसकी शिकायत मऊगंज विधायक को प्राप्त हुई।

उन्होने विभाग को सुधार करने कई बार कहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

मजबूरन विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल (MLA Mauganj Pradeep Patel) को अपने ही पार्टी की सरकार होने के बाद भी धरने पर बैठना पड़ा।

विधायक श्री पटेल मऊगंज के एमपीईवी कार्यालय में धरने पर बैठ गये हैं।

मांग पूरी होने तक नहीं करेगे किसी बात

जानकारी मिली है कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल धरने पर बैठे है। वह किसी से बात नही कर रहे हैं।

पता तो यहा तक चल रहा है कि जिला मुख्यालय के अधिकारियो को जानकारी होने के बाद वह फोन के माध्यम से विधायक से बात करना चाह रहे हैं लेकिन विधायक श्री पटेल किसी से बात नहीं कर हैं।

कार्यालय के अंदर गद्दा बिछाकर न केवल लेट गए हैं बल्कि उनका कहना है जब तक क्षेत्र की विद्युत समस्या का निराकरण नहीं होगा।

तब तक वह इसी तरह कार्यालय में लेटे रहेंगे।

जनता की सेवा सर्वप्रथम

विधायक प्रदीप पटेल का कहना है कि जनता की सेवा सबसे की जानी चाहिए। जनता ने हमें इसी दिन के लिए चुना है।

उनकी जायज समस्याओं पर विचार कर निराकरण करवाना हर नेता जनप्रतिनिधि का दायित्व है।

विधायक के सहयोगियों का कहना है कि समस्या निराकरण होने तक विधायक का धरना अनवरत जारी रहेगा।

विधायक से बात करने के लिए कलेक्टर से लेकर विजली विभाग के आधिकारी प्रयासरत है। लेकिन बात नही बन रही है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story