रीवा

टकला गैंग रीवा पुलिस की गिरफ्त में: बाइक चोरी कर सिर मुंडवा लेते थे, 5 गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें बरामद

Rewa Riyasat News
19 Nov 2025 8:02 PM IST
टकला गैंग रीवा पुलिस की गिरफ्त में: बाइक चोरी कर सिर मुंडवा लेते थे, 5 गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें बरामद
x
रीवा सिटी कोतवाली और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया। मुख्य आरोपी अंसार शाह उर्फ बुग्गू सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त।

Rewa Bike Theft Gang Bust

  • रीवा पुलिस और साइबर क्राइम टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता
  • मुख्य आरोपी अंसार शाह उर्फ बुग्गू गिरफ्तार
  • कुल पांच आरोपी पकड़े गए, 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
  • पुलिस को चकमा देने आरोपी मुंडवा लेते थे सिर
  • सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

रीवा। सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अंसार शाह उर्फ बुग्गू और उसके साथी ऋषिराज चौधरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बाद में मिली जानकारी के आधार पर कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 12 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।

लखौरीबाग से हुई कार्रवाई की शुरुआत

18 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहा अंसार शाह अपने साथी ऋषिराज के साथ लखौरीबाग स्थित राधा मंदिर के पास चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की और दोनों को मौके पर पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों के पास से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूछताछ में दोनों ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस से बचने सिर मुंडवाते थे आरोपी

पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह काफी समय से बाइक चोरी और उन्हें ठिकाने लगाने का काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहचान छुपाने के लिए बार-बार सिर मुंडवाते थे ताकि CCTV फुटेज या पहचान पत्रों से मेल न हो सके। चोरी की मोटरसाइकिलें अलग-अलग इलाकों में बेचने का काम यही समूह करता था।

मुख्य गिरोह का नेटवर्क – और 3 आरोपी पकड़े गए

अंसार शाह के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने विक्रम विश्वकर्मा, शाबिर खान और शकील खान को भी गिरफ्तार किया। ये सभी चोरी की बाइक को विभिन्न स्थानों पर बेचने और सप्लाई करने में शामिल थे।

रायपुर कर्चुलियान व गोविंदगढ़ में दबिश – और बाइकें बरामद

पुलिस टीम ने रायपुर कर्चुलियान में दबिश देकर विक्रम विश्वकर्मा और शाबिर खान को पकड़ा, जिनके पास से 5 और चोरी की मोटरसाइकिलें मिलीं। बाद में गोविंदगढ़ में कार्रवाई करते हुए शकील खान के कब्जे से 2 अतिरिक्त बाइकें बरामद हुईं। इस तरह कुल जब्ती की संख्या 12 मोटरसाइकिलों तक पहुंच गई।

सभी आरोपियों को जेल भेजा गया

सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना के संबंध में अपराध क्रमांक 592/25 दर्ज कर धारा 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएस के तहत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया

बाइक चोरी पर लगेगी रोक, पुलिस का दावा

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से शहर में लंबे समय से बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी। यह गिरोह शहर और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार सक्रिय था और चोरी के बाद बाइक को दूर-दराज के गांवों में बेच देता था।

FAQs – Rewa Bike Theft Case

कितनी मोटरसाइकिलें बरामद हुईं?

कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

मुख्य आरोपी कौन है?

मुख्य आरोपी अंसार शाह उर्फ बुग्गू है।

कुल कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया?

कुल 5 आरोपियों को पकड़ा गया है।

आरोपियों पर कौन-कौन सी धाराएँ लगी हैं?

धारा 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story