- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: साली के घर आए...
रीवा
रीवा: साली के घर आए जीजा के साथ हुआ बड़ा कांड, खबर पढ़ खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
21 Jan 2024 4:49 AM GMT
x
शाहपुर थाना क्षेत्र के करह गांव की घटना.
रीवा (Rewa News): मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करह गांव में रिश्तेदारी में अपने साली के घर आए युवक की शनिवार को सचाह नहर में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना को जानकारी करीच दस बजे सुबह ग्रामीणों को हुई जिसकी सूचना शाहपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को मर्चरी भिजवाया।
पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताविक विमलाश साकत पिता समय हटवा दीनदयाल थाना शाहपुर अपने साली के यहा चरही सुस्थितर कार्यक्रम में शामिल होने 18 जनवरी को आया था।
बीती शाम शुक्रवार को वह घर में अपने गांव के लिए निकला था, लेकिन वह अपने गांव हटवा नहीं पहुंचा और शनिवार की सुबह की नहर में उसकी लाश मिली। यस्क की मौत किन परिस्थितियों में हुई अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
Next Story