रीवा

त्योहारों पर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए 80 सेवाएं

Rewa Riyasat News
26 Aug 2025 12:11 PM IST
त्योहारों पर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए 80 सेवाएं
x
दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली के लिए रेलवे ने रीवा से भोपाल और इंदौर समेत कई शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। कुल 80 नई ट्रेनें चलेंगी।

रीवा. दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रीवा से भोपाल और इंदौर सहित कई शहरों के लिए कुल 80 ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को घर आने-जाने में आसानी होगी।

रीवा-रानी कमलापति (भोपाल) ट्रेन का शेड्यूल

रीवा से भोपाल (रानी कमलापति) के बीच 6-6 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी:

  • ट्रेन 02192: यह ट्रेन रीवा से हर शनिवार को 27 सितंबर से 1 नवंबर तक चलेगी। यह दोपहर 12:30 बजे रीवा से चलकर 1:30 बजे सतना और रात 9:15 बजे भोपाल पहुंचेगी।
  • ट्रेन 02191: यह ट्रेन रानी कमलापति से हर शनिवार को 27 सितंबर से 1 नवंबर तक चलेगी। यह रात 10:15 बजे भोपाल से चलकर अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी।

रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर) ट्रेन का शेड्यूल

रीवा से इंदौर (डॉ. अंबेडकर नगर) के बीच 5-5 फेरों के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी:

  • ट्रेन 01704: यह ट्रेन रीवा से हर शनिवार को 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। यह रात 10:20 बजे रीवा से चलकर अगले दिन दोपहर 3:05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01703: यह ट्रेन इंदौर से हर रविवार को 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक चलेगी। यह रात 9:20 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन दोपहर 12:20 बजे सतना और 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने रीवा के अलावा जबलपुर, रानी कमलापति और सोगरिया जैसे शहरों से भी दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है ताकि यात्री समय पर अपनी यात्रा की योजना बना सकें। इन ट्रेनों के रुकने के स्टेशन, आने-जाने का समय और फेरों की संख्या की पूरी जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story