रीवा

Rewa-Bhopal Holi Special Train: गुड न्यूज़! रीवा से भोपाल के बीच दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन

Rewa-Bhopal Holi Special Train: गुड न्यूज़! रीवा से भोपाल के बीच दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन
x
Rewa-Bhopal Holi Special Train: होली त्योत्पर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Rewa-Bhopal Holi Special Train: होली त्योत्पर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें रानी कमलापति रेलवे से रीवा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाल जाटेशन इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे ने बुधवार को सूचना जारी कर दी है। प्रसारित जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02186 होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो 6.45 बजे बीना, 7.50 बजे विदिशा एवं रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में । वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, । वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी। अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए इस होली स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।

Next Story