रीवा

रीवाः धूम-धाम से निकलेगी बम-बम भोले की बारात, गूजेगी शहनाई

रीवाः धूम-धाम से निकलेगी बम-बम भोले की बारात, गूजेगी शहनाई
x
रीवा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में धूम-धाम से बंम-बंम भोले की बारात निकलेगी। शिव बारात आयोजन समिति द्वारा इस वर्ष भी शहर के बैजू धर्मशाला से यह बारात निकली जा रही है। शहर के वेंकट मार्ग से होकर घोड़ा चौराहा कोठी कम्पाउन्ड से शिल्पी प्लाजा होते हुये शिव बारात फोर्ट रोड के रास्ते पंचमठा आश्रम पहुचेगी। 

रीवा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में धूम-धाम से बंम-बंम भोले की बारात निकलेगी। शिव बारात आयोजन समिति द्वारा इस वर्ष भी शहर के बैजू धर्मशाला से यह बारात निकली जा रही है। शहर के वेंकट मार्ग से होकर घोड़ा चौराहा कोठी कम्पाउन्ड से शिल्पी प्लाजा होते हुये शिव बारात फोर्ट रोड के रास्ते पंचमठा आश्रम पहुचेगी।

शिव भक्त अनिल केशरी ने बताया कि पंचमठा में शिव बारात का विधि वत स्वागत किया जायेगा और इसके बाद शिव-पार्वती का विवाह कार्यक्रम होगा। इस दौरान भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। बारात एवं भंडारे में शिव भक्त हिस्सा लेकर इस धार्मिक आयोजन का पुण्य लाभ लेगे।

गूजेगी शहनाई

शिव बारात आयोजन समिति के मनीष गुप्ता ने बताया कि बारात को इस वर्ष भी भव्यता दी गई है। शिव अपने गणो के साथ बारात लेकर निकलेगे। शहनाई की गूज बारात में आर्कषण का केन्द्र होगी। कार्यक्रम के दौरान कालाकारो के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती भी दी जायेगी। उन्होने बताया कि पंचमठा में 24 घंटे का मानस पाठ शुरू है और पूजा-अर्चना के साथ ही विधि अनुसार विवाह कार्यक्रम होगा।

नमः शिवाय से गूजे शिवालय

भगवान भोले नाथ और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला पर्व महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव भक्तों में अपार उत्साह है। भक्तो की भीड़ को देखते हुये शहर के कोठी स्थित मनकामेश्वर देवालय, किला के महामृत्यजय मंदिर, देवतालाब के शिव मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरो में व्यापक तैयारी की जा रही है। प्रशासन भी भक्तो की भीड़ को देखते हुये व्यवस्था बना रहा है। वही शिव मंदिरो में बुधवार से ही ओम नमः शिवाये के जाप शुरू हो गये है जबकि गुरूवार की अल सुबह 4 बजे से शिव मंदिरो में भक्तो की भीड़ पहुचेगी।

Next Story