रीवा

Rewa: 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते बाबू ट्रेप, पेंशन का बिल भुगतान कराने मांगी थी रिश्वत

Rewa: 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते बाबू ट्रेप, पेंशन का बिल भुगतान कराने मांगी थी रिश्वत
x
Rewa / रीवा। 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए बीईओं कार्यालय हनुमना के बाबू शिवाकान्त चर्मकार पिता सुरेश चर्मकार 37 वर्ष ग्राम खटखरी तहसील हनुमना को लोकायुक्त ने ट्रेप किया है।

Rewa / रीवा। 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए बीईओं कार्यालय हनुमना के बाबू शिवाकान्त चर्मकार पिता सुरेश चर्मकार 37 वर्ष ग्राम खटखरी तहसील हनुमना को लोकायुक्त ने ट्रेप किया है।

पकड़े गये बाबू के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

बिल भुगतान के एवजं में मागी थी रिश्वत

लोकायुक्त के अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता धीरेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्रं कुमार निवासी ग्राम बरांव थाना शाहपुर हनुमना के द्वारा अपने सेवानिवृत्त पिता के पेंशन प्रकरण के 263000 रूपये का बिल भुगतान करवाने के लिये 13 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की गई थी।

रिश्वत की तय राशी में से पहली किस्त 5000 रूपए की रकम शिकायत कर्त्ता के द्वारा बाबू को दी जा रही थी। जहाँ मौजूद लोकायुक्त की टीम ने बाबू का पकड़ लिया और ट्रेपिग की कार्रवाई की।

15 सदस्यी टीम रही शमिल

रिश्वत के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में एसपी लोकायुक्त के द्वारा बनाई गई 15 सदस्यी टीम मे निरीक्षक डोमन सिंह मरावी, निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह सहित अन्य स्टाफ शमिल रहा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story