रीवा

रीवा की आयुषी वर्मा बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

Rewa Riyasat News
1 Sept 2025 11:22 AM IST
रीवा की आयुषी वर्मा बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
x
रीवा की आयुषी वर्मा ने सीडीएस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद पाया है। उन्होंने देशभर में टेक्निकल शाखा में टॉप किया है।

रीवा की रहने वाली आयुषी वर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने शहर और पूरे विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रतिष्ठित सीडीएस (CDS) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 24 हासिल की और टेक्निकल शाखा में पूरे देश में पहला स्थान (AIR-1) पाया है।

आयुषी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई रीवा के एक प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल से की। उनके पिता भी उसी स्कूल में टीचर हैं। 12वीं में पढ़ते समय ही आयुषी ने फैसला कर लिया था कि उन्हें सेना में जाकर देश की सेवा करनी है।

कड़ी मेहनत और परिवार का साथ

सीडीएस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की। उनके बड़े भाई भी एसएसबी (SSB) कैंडिडेट रहे थे, लेकिन मेडिकल वजहों से सेना में भर्ती नहीं हो पाए। इसके बावजूद उन्होंने आयुषी को हर कदम पर हौसला दिया। आयुषी कहती हैं, "अगर हमारा लक्ष्य साफ हो और हम ईमानदारी से मेहनत करें, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं लगती।"

विंध्य क्षेत्र में खुशी का माहौल

आयुषी की इस शानदार कामयाबी से रीवा के साथ-साथ पूरे विंध्य क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। उनके परिवार और टीचर्स ने उन पर गर्व जताया और कहा कि आयुषी ने ये साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी फील्ड में पीछे नहीं हैं।

FAQ

1. आयुषी वर्मा कौन हैं?

आयुषी वर्मा रीवा की रहने वाली हैं, जिन्होंने सीडीएस परीक्षा पास करके भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।

2. उन्होंने सीडीएस परीक्षा में कौन सी रैंक हासिल की?

उन्होंने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 24 और टेक्निकल शाखा में देशभर में पहला स्थान (AIR-1) प्राप्त किया है।

3. उनकी सफलता का श्रेय किसे दिया जा रहा है?

आयुषी अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, स्पष्ट लक्ष्य और परिवार के समर्थन को देती हैं।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story