रीवा

रीवा में अगस्त का महीना रहा है भारी: 1972 और 2016 की रिकॉर्ड तोड़ बारिश का इतिहास, अब फिर मंडरा रहा है खतरा

Rewa Riyasat News
4 Aug 2025 9:09 PM IST
रीवा में अगस्त का महीना रहा है भारी: 1972 और 2016 की रिकॉर्ड तोड़ बारिश का इतिहास, अब फिर मंडरा रहा है खतरा
x
रीवा में अगस्त महीने में अक्सर भारी बारिश होती है. साल 1985 में 24 घंटे में 252 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि 1972 और 2016 में पूरे महीने रिकॉर्ड बारिश हुई थी. इस बार भी अगस्त में लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है.

रीवा में अगस्त का महीना हमेशा से रहा है भारी, बाढ़ के इतिहास से डरे लोग: रीवा के लोगों पर अगस्त महीने में मौसम का कहर अक्सर देखा गया है. यह महज एक या दो साल की बात नहीं है, बल्कि यदि पिछले 50 से 60 सालों के बारिश के रिकॉर्ड को देखा जाए तो जुलाई की तुलना में अगस्त का महीना हमेशा ही भारी पड़ा है. इसमें हाल के 10 वर्षों में आई भयंकर बाढ़ भी शामिल है, जिससे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. अगस्त के इस अतीत ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है, खासकर जब पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. इस बार भले ही मानसून पहले से ही सक्रिय हो गया हो, लेकिन अगस्त का इतिहास लोगों के मन में डर पैदा कर रहा है.

अगस्त 1985 में सर्वाधिक बारिश

रीवा में सबसे ज्यादा बारिश कब हुई थी? रीवा में अगस्त महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कई वाकये हैं. इसी महीने की 30 अगस्त 1985 को 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश हुई थी, जब रिकॉर्ड तोड़ 252 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, 52 साल पहले, वर्ष 1972 में अगस्त के महीने में ऐसी बारिश हुई थी जो आज तक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. वर्ष 1972 में सर्वाधिक अगस्त महीने में कुल 683 मिमी बारिश हुई थी. यह आंकड़ा आज भी एक रिकॉर्ड है, जिसे अभी तक छुआ नहीं जा सका है.

पिछले 10 सालों में अगस्त में बाढ़ और रिकॉर्ड बारिश के आंकड़े

अगर पिछले 10 सालों में अगस्त महीने में हुई सर्वाधिक बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2016 का महीना सबसे भारी पड़ता है. उस साल 19 अगस्त को 144 मिमी बारिश हुई थी, जिसके कारण रीवा में भयंकर बाढ़ आ गई थी. लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाना पड़ा था. इसी तरह, वर्ष 2010 में 14 अगस्त को 153.2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जिसने भी शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी थी.

पिछले 10 सालों में अगस्त के महीने में 24 घंटे में हुई सर्वाधिक बारिश के आंकड़े

  • 2015: 16 अगस्त को 66.2 मिमी
  • 2016: 19 अगस्त को 144 मिमी
  • 2017: 24 अगस्त को 59.4 मिमी
  • 2018: 24 अगस्त को 71.4 मिमी
  • 2019: 14 अगस्त को 153.2 मिमी
  • 2020: 13 अगस्त को 42.4 मिमी
  • 2021: 1 अगस्त को 135.4 मिमी
  • 2022: 20 अगस्त को 70 मिमी
  • 2023: 3 अगस्त को 95.2 मिमी
  • 2024: 4 अगस्त को 132.6 मिमी

1972 के बाद 2016 में हुई थी सबसे ज्यादा बारिश, हेलीकॉप्टर बुलाना पड़ा था

वर्ष 1972 के बाद अगस्त महीने में सर्वाधिक बारिश वर्ष 2016 में ही रिकॉर्ड की गई थी, जब पूरे महीने में 677.2 मिमी बारिश हुई थी. यह 1972 के रिकॉर्ड से सिर्फ 7 मिमी कम थी, वर्ना पुराना रिकॉर्ड टूट जाता. 2016 में आई बाढ़ की चपेट में आए लोगों के रेस्क्यू के लिए हैलीकॉप्टर बुलाना पड़ा था. वर्ष 2016 की बाढ़ के बाद से लोग अगस्त महीने में अतिरिक्त सावधानी बरतने लगे हैं.

पिछले 10 सालों में अगस्त महीने में हुई कुल बारिश के आंकड़े

  • 2015: 337.8 मिमी
  • 2016: 677.2 मिमी
  • 2017: 90.4 मिमी
  • 2018: 389.2 मिमी
  • 2019: 517.4 मिमी
  • 2020: 239.4 मिमी
  • 2021: 329 मिमी
  • 2022: 337.8 मिमी
  • 2023: 315.2 मिमी
  • 2024: 460.2 मिमी

ये आंकड़े साफ बताते हैं कि अगस्त का महीना रीवा के लिए हमेशा से बारिश और बाढ़ के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रहा है.

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story