
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: 10 हजार के इनामी...
रीवा: 10 हजार के इनामी वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, आरोपी पुलिस

MP Rewa News: बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत जामू गांव में बीती रात स्थायी वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक को पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के हमले के चलते बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा और एएसआई कल्लू कल्लू कोल को चोंट आई है।
कैसे हुई घटना
बताया गया है कि बीते दिवस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी शैलेन्द्र सिंह निवासी जामू अपने गांव में छिपा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके गांव गई। जहां ग्राम पंचायत जामू के पास आरोपी पुलिस को मिल गया। बताते हैं कि जैसे ही पुलिस आरोपी के पास पहुंची आरोपी ने थाना प्रभारी राजकुमार पर अपनी बाइक गिरा दी। जिसके कारण थाना प्रभारी का पैर जख्मी हो गया। इसके बाद एएसआई कल्लू ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने एएसआई कल्लू कोल के साथ झूमा-झटकी करते हुए खेत की तरफ भागने लगा। जिस पर पुलिस ने भाग कर आरोपी को पकड़ लिया।
भतीजे और भतीजी ने किया बचाने का प्रयास
बताया गया है कि पुलिस जब आरोपी को पकड़ रही थी तो वहां आरोपी के भतीजा सूरज सिंह और भतीजी सपना सिंह ने भी पुलिस का विरोध करते हुए पुलिस के साथ झूमा-झटकी की। फलस्वरूप पुलिस ने आरोपी के साथ ही उसके भजीजे और भतीजी पर भी शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा 353 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
2019 से फरार था आरोपी
आरोपी शैलेन्द्र के खिलाफ थाने में 2019 में दुष्कृत्य और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध था। पुलिस आरोपी की काफी समय से तलाश कर रही थी। लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था। न्यायालय द्वारा आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था। एसपी द्वारा 10 हजार का इनाम भी घोषित था।
वर्जन
स्थायी वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने अपने भतीजे और भतीजी की मदद से हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी दुष्कृत्य और एससी एसटी का आरोपी है। आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
राजकुमार मिश्रा थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर




