
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा एयरपोर्ट की दीवार...
रीवा एयरपोर्ट की दीवार ढही: 500 करोड़ का प्रोजेक्ट पहली बारिश में हुआ फेल?

भारी बारिश से ढही रीवा एयरपोर्ट की दीवार
मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसी कड़ी में रीवा में लगातार 24 घंटे की तेज बरसात के कारण नव-निर्मित हवाई अड्डे की बाउंड्रीवॉल ढह गई। लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से बना यह हवाई अड्डा, जिसका पिछले साल ही उद्घाटन हुआ था, अब सवालों के घेरे में आ गया है।
उद्घाटन के 9 महीने बाद ही धराशायी हुई दीवार
रीवा हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण 21 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस एयरपोर्ट को अगले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया था। लेकिन, लोकार्पण के महज 9 महीने बाद ही इसकी दीवार का गिर जाना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
निर्माण कंपनी को नोटिस जारी करने की तैयारी
दीवार गिरने की सूचना मिलते ही रीवा प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जेसीबी मशीनों की मदद से गिरे हुए मलबे को हटाया गया। प्रशासन ने हवाई अड्डे का निर्माण करने वाली कंपनी को जल्द ही नोटिस जारी करने का फैसला किया है। इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने इस घटना को लेकर प्रदेश के निर्माण कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। पार्टी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, "पहली ही बारिश में रीवा का विकास बह गया।" रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के अनुसार, अत्यधिक बारिश के कारण एयरपोर्ट की पार्किंग की दीवार गिरी है और निर्माण एजेंसी को जल्द ही इस संदर्भ में नोटिस जारी किया जाएगा।
मध्य प्रदेश का छठा हवाई अड्डा
रीवा हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का छठा एयरपोर्ट है, जो भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद इस सूची में शामिल हुआ है। इस परियोजना पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसका शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को हुआ था और यह डेढ़ साल में बनकर तैयार हो गया था। यह एयरपोर्ट पांच गांवों की 323 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।




