रीवा

रीवाः नशीली दवा कारोबारियो पर प्रशासन ने ठोकी आखिरी ताबूत, दो दुकानों का लाइसेंस निरस्त

रीवाः नशीली दवा कारोबारियो पर प्रशासन ने ठोकी आखिरी ताबूत, दो दुकानों का लाइसेंस निरस्त
x
रीवा। नशीली दवा के दो कारोबारियो पर प्रशासन ने आखिरी ताबूत ठोक दी है। औषधी अनुज्ञा अधिकारी ने दो दुकानों का लाइसेंस निरस्त करके दवा बिक्री करने पर रोक लगा दी है। दरअसल यह कार्रवाई शहर के अमहिया में संचालित दवा दुकानों में की गई है।

रीवा। नशीली दवा के दो कारोबारियो पर प्रशासन ने आखिरी ताबूत ठोक दी है। औषधी अनुज्ञा अधिकारी ने दो दुकानों का लाइसेंस निरस्त करके दवा बिक्री करने पर रोक लगा दी है। दरअसल यह कार्रवाई शहर के अमहिया में संचालित दवा दुकानों में की गई है।

बेंच रहे थें नशीली दवा और इंजेक्शन

बताया जा रहा है कि अमहिया थाना की पुलिस ने शहर के अमहिया मुहल्ले में संचालित भोला दवा दुकान एंव लाल मेडिकल स्टोर में कार्रवाई करके नशीला सिरप, टैब्लेट एवं इंजेक्शन जब्त किया था। उक्त अवैध कारोबार के चलते दोनों दुकानों को सील करके नोटिस जारी की गई थी। दुकान संचालको द्वारा नोटिस को लेकर कोई सक्षम जबाब नही दिया गया। जिसके चलते औषधी अनुज्ञा अधिकारी ने लाइसेंस निरस्त किये जाने की कार्रवाई की है।

दवा कारोबारियों में खलबली

प्रशासन द्वारा दो दवा दुकानों में की गई कार्रवाई की जानकारी लगते ही दवा कारोबारियों में खलबली मच गई है। शहर के दवा कारोबारी इस तरह की कार्रवाई को लेकर एक दूसरे से जानकारी लेने में लगे रहे।

ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर नशा कारोबारियों के खिलाफ एन्टी-नशा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नशा कारोबार पर लगाम लगाने के लिये लगातार कार्रवाई कर रहे है। जिसका परिणाम है कि समाज में नशा फैलाने वाले दवा कारोबारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Next Story