रीवा

रीवाः बैजू धर्मशाला परिसर से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, 70 वर्षो से था कब्जा, कैरोसिन लेकर छत पर चढ़ा परिवार

रीवाः बैजू धर्मशाला परिसर से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, 70 वर्षो से था कब्जा, कैरोसिन लेकर छत पर चढ़ा परिवार
x
रीवा। शहर के बैजू धर्मशाला से प्रशासन ने बुधवार को मुहिम चललाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है। अतिक्रमण को हटाने के लिये प्रशासन पूरे लाव-लस्कर के साथ पहुचा था। जिसके चलते अतिक्रमण कारियों का कोई भी प्लान सफल नही हो पाया और नगर-निगम की जेसीबी ने अतिक्रमण को ढ़हा दिया।

रीवा। शहर के बैजू धर्मशाला से प्रशासन ने बुधवार को मुहिम चललाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है। अतिक्रमण को हटाने के लिये प्रशासन पूरे लाव-लस्कर के साथ पहुचा था। जिसके चलते अतिक्रमण कारियों का कोई भी प्लान सफल नही हो पाया और नगर-निगम की जेसीबी ने अतिक्रमण को ढ़हा दिया।

कैरोसिन लेकर छत पर चढ़ा परिवार

बताया जा रहा है कि बैजू धर्मशाला गेट पर पप्पू कनौजिया परिवार द्वारा पक्का घर बनाकर उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था। घर के साथ ही फर्नीचर का कारोबार भी किया जा रहा था। प्रशासन के पहुचे ही पहले तो पप्पू और उसका परिवार दस्तावेज प्रशासन को दिखाता रहा और जब उसकी सुनवाई नही हुई तो वह कैरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास भी किया।

प्रशासन ने लिया हिरासत में

कार्रवाई से नाराज कनौजिया परिवार जब पूरी तरह से असफल हो गया तो घर की छत पर चढ़कर उसकी पत्नी और बच्चों के उपर कैरोसिन डालकर आत्महत्या करने का हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। पुलिस ने अपनी सूझबूझ से उन्हे घर से बाहर निकाला और पूरे परिवार को अपनी सुरक्षा में ले लिया है।

जमीन खाली करने दिया गया था अल्टीमेंटम

कार्रवाई को लेकर एसडीएम हुजूर फरहीन खान ने बताया कि कब्जे धारी को जमीन खाली करने के लिये नोटिस दी गई थी। इसके बाद भी वह जमीन को खाली करने के लिये तैयार नही था। कार्रवाई के दौरान उसका परिवार आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके चलते पुलिस उन्हे कब्जे में लिया है।

70 वर्षो से था कब्जा

बताया जा रहा है कि बैजू धर्मशाला परिसर में 70 वर्षो से अतिक्रमण कारियों ने कब्जा किया हुया था। इसके पूर्व प्रशासन ने धर्मशाला के एक गेट पर मौजूद अतिक्रमण को हटाया था। तो बुधवार को दूसरे गेट पर कार्रवाई की गई है।

Next Story