रीवा

रीवाः स्कूल परिसर से प्रशासन ने गिराया अतिक्रमण, खाली कराई जमीन

रीवाः स्कूल परिसर से प्रशासन ने गिराया अतिक्रमण, खाली कराई जमीन
x
रीवा। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके घर बनाकर रहने वाले माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। प्रशासन की इस कार्यवाही से भू-माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ है। 

रीवा। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके घर बनाकर रहने वाले माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। प्रशासन की इस कार्यवाही से भू-माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ है।

4 दशक से स्कूल में था अतिक्रमण

बताया जा रहा है कि मनगवां तहसील के बांस गांव में स्थित शासकीय विद्यालय में 40 वर्षो से अतिक्रमण व्याप्त था। जिसे मनगंवा प्रशासन ने ढहा दिया है। मनगंवा एसडीएम ने बताया कि सरकारी स्कूल की लगभग 2 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था।

स्कूल के चारो ओर अतिक्रमण होने के साथ ही दो मंजिल कटुई दार कच्चे पक्के घर भी बना हुआ था। जिसे प्रशासन की जेसीबी के पंजे ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई से प्रशासन दो करोड़ की बेशकीमती सरकारी जमीन खाली करवाले में सफल रही है।

ये रहे मौजूद

कार्रवाई के दौरान एसडीएम एके सिंह, तहसीलदार मनगवां नित्यानंद पांडे, नायब तहसीलदार दीपिका पाव, दिलीप सोनी राजस्व निरीक्षक, कमलेंद्र सिंह, कमलाकांत पटेल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Next Story