- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: बिना परमिट एक...
रीवा
रीवा: बिना परमिट एक ट्रक और नियम विरुद्ध 9 बसों पर की गई चलानी कार्यवाही
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
11 Jan 2024 6:53 AM GMT
x
रीवा: परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा आज की जाँच के दौरान नियम विरुद्ध चलते पाये जाने 9 बसों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही इन बसों में एक स्कूल भी शामिल है इन बसों में फ़ास्टेड बॉक्स स्पीड गवर्नर और परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाये जाने के कारण कार्यवाही की गई।
इसके अलावा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा एक ट्रक बिना परमिट रीवा बाइपास पर चलता हुआ पाया गया जिसमें मौक़े पर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाये गये इसके इसके अलावा एक वाहन mp17 hh 2810 माननीय न्यायालय के द्वारा मुक्त किया गया और उक्त ट्रक से चार गुना शास्ति वशूल कर 38800 /- रुपये का जुर्माना किया गया आर टी ओ रीवा के निर्देशन में यह कार्यवाही परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा की गई। आज की गई इस कार्यवाही से 92500 रुपये की चालानो कार्यवाही कर शासकीय राजस्व वशूल् किया गया।
Next Story