रीवा

रीवा: प्रयागराज का बोर्ड लगा के चलने वाली 7 बसो पर कार्यवाही

RTO BUS
x

रतो BUS

बसो पर की गई चालानी कार्यवाही और साथ ही चार ट्रक बिना परमिट जप्त किए गए.

Rewa RTO: रीवा परिवहन विभाग द्वारा आज चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत रीवा आरटीओ (Rewa RTO) के मार्गदर्शन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा प्रयाग राज का बोर्ड लगा कर चलने वाली बसो पर की गई चालानी कार्यवाही और साथ ही चार ट्रक बिना परमिट जप्त किए गए l जप्त किए गए वाहनों में जांच के दौरान मांगे जाने पर वाहन चालकों द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए॥जिस पर जप्ती की कार्यवाही करते हुए इन सभी वाहनों को पिपराही थाने में सुरक्षित खड़ा कराया गया l

इसके साथ ही परिवहन चेकपोस्ट चाकघाट पर रीवा से चाकघाट चलने वाली ऐसी 7 बसे जो की रीवा से प्रयागराज का बोर्ड लगाकर यात्रियों का परिवहन किया करती है।

जिसके कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को चाकघाट में ही उतार दिया जाता है और उन्हें वहां पर बस बदल कर दूसरी बसों से भेजा जाता है उन सभी 7 बसों के खिलाफ आज परिवहन चेकपोस्ट चाकघाट पर विशेष अभियान चलाया गया और उन पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही गलत सूचना दिखाने वाले बोर्डों को जप्त कर लिया गया और वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि आगे से इस तरह गलत सूचना ना दें और परमिट शर्तों के अधीन ही बस का संचालन करें l चारों वाहनों के प्रकरण निकाल हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे, जप्त किए गए ट्रक थाना पिपराही में सुरक्षित खड़े कराए गए हैं l

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story