रीवा

रीवा: घर जा रहे बाइक सवार पर हमला कर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

mp anuppur news
x
आरोपियों के पास पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और लूटा गया मोबाइल जब्त कर लिया है।

रीवा: विश्वविद्यालय थाना ( Vishwavidyalay Thana ) अंतर्गत स्टेडियम तिराहा के समीप बाइक सवार (Bike Rider) रहे युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों के पास पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक (Bike) और लूटा गया मोबाइल (Stolen Phone) जब्त कर लिया है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।

क्या है मामला

बताया गया है कि चेलवा टोला निवासी दिव्यराज सिंह बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही बाइक स्टेडियम तिराहा के समीप पहुंची तीन की संख्या में रहे आरोपियों ने युवक की बाइक को रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने युवक से उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया मना करने पर आरोपियों ने युवक की बेदम पिटाई कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी युवक का मोबाइल लेकर चंपत हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की बात स्वीकार कर ली।

Next Story