रीवा

रीवा: 9286 विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

रीवा: 9286 विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
x

रीवा: शासन द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है। रीवा संभाग में वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति के 9286 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इनमें से 8513 आवेदन पत्र निराकृत कर दिए गए हैं। एनपीसीआई पोर्टल बंद होने के कारण 773 आवेदन पत्र अभी भी लंबित हैं।

रीवा जिले में कुल 3292 छात्रवृत्ति के आवेदन दर्ज किए गए। इनमे से 2989 का निराकरण हो गया है। सतना जिले में दर्ज 3505 आवेदनों में से 3347 तथा सीधी जिले में दर्ज 1829 आवेदनों में से 1764 निराकृत हो गए हैं। सिंगरौली जिले में अनुसूचित जाति के 660 विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया है। इनमें से 413 निराकृत कर दिए गए हैं। शेष 247 आवेदन पत्रों को पोर्टल के एक्टिव होने के बाद निराकृत किया जाएगा।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story