रीवा

रीवा: रेत से भरा ओवरलोड 5 हाइवा पकड़ाया

रीवा: रेत से भरा ओवरलोड 5 हाइवा पकड़ाया
x
खनिज विभाग ने सोमवार को रेत की ओवरलोडिंग करने वाले 5 हाइवा को जब्त किया है।

रीवा। खनिज विभाग ने सोमवार को रेत की ओवरलोडिंग करने वाले 5 हाइवा को जब्त किया है। वहीं एक जेसीबी को अवैध उत्खनन करते पकड़ा गया।खनिज निरीक्षण वीर सिंह ने बताया कि बनकुइयां अंतर्गत मरहा में निजी भूमि पर अवैध उत्तवनन चल रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर मौके पर जांच की गई। जांच के दौरान निजी भूमि पर एक जेसीबी मशीन अवैध उत्खनन कर रही थी। मौके पर पहुंच कर जब लौज की जानकारी ली गई तो वह किसी तरह के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके बाद खनिज इंस्पेक्टर ने जेसीबी मशीन को जब्त कर

सिविल लाइन थाना में खड़ा करा दिया। इसके अलावा रेत की ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में रिंग रोड से लेकर गोविंदगढ़ तक रेत के वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 5 हाइवा पकड़े गए। ये सभी बाडी और क्षमता से अधिक रेत भरे हुए थे।

इन सभी वाहनों को जब्त कर प्लांट में खड़ा करा दिया गया। इनके खिलाफ अवैध उत्खनन और ओवर लोडिंग प्रकरण बनाया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद कई वाहन चालकों ने शहर की तरफ रुख ही नहीं किया

Next Story