रीवा

रीवा: हत्या के प्रयास सहित कई मामले के 3 आरोपी को भेजा गया जेल

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
4 May 2024 6:32 PM GMT
Updated: 2024-05-04 18:32:21
रीवा: हत्या के प्रयास सहित कई मामले के 3 आरोपी को भेजा गया जेल
x

रीवा। शहर की सिविल लाइन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया है। जेल भेजे गए तीन आरोपियों में से दो आरोपी हत्या के प्रयास मामले में फरार थे जबकि एक आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि हत्या के प्रयास मामले में एक दिन पूर्व ही पकड़े गये आरोपियों के मुख्य साथी लकी मेंटल को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा था, जिसके बाद शुक्रवार को दूसरे दिन ही उसके दो अन्य साथी भी जेल भेजे गए हैं।

दरअसल यह कार्रवाई शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की गई। कार्रवाई के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक जेल भेजे गए आरोपियों में अतुल त्रिपाठी, विकास शुक्ला व मनीष पटेल शामिल हैं। बताया गया कि अतुल व विकास पूर्व में हुई हत्या के प्रयास मामले में फराशी जबकि मनीष पटेल के पास से एक पि बरामद की गई है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story