रीवा

REWA : श्यामशाह मेडिकल कालेज के 169 जूनियर डाक्टरों ने सौंपा इस्तीफा

News Desk
4 Jun 2021 8:00 AM GMT
REWA : श्यामशाह मेडिकल कालेज के 169 जूनियर डाक्टरों ने सौंपा इस्तीफा
x
रीवा। प्रदेश के साथ ही रीवा के श्यामशाह मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा गुरुवार की शाम मेडिकल कालेज के डीन को सौंप दिया है। बताया गया है कि 169 जूनियर डाक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। जूनियर डाक्टरों के सामूहिक इस्तीफे के बाद संजय गांधी अस्पताल में सनाका खिंच गया। जूनियर डाक्टरों के इस्तीफा देने से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में सीधा असर पड़ेगा। इस्तीफा सौंपने से पूर्व जूनियर डाक्टरों ने अपने बीच के कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर शहीद हुये डॉक्टरों को कैडिल जला कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। प्रदेश सहित रीवा में लगभग तीन हजार जूनियर डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफा दिया है।

रीवा। प्रदेश के साथ ही रीवा के श्यामशाह मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा गुरुवार की शाम मेडिकल कालेज के डीन को सौंप दिया है। बताया गया है कि 169 जूनियर डाक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। जूनियर डाक्टरों के सामूहिक इस्तीफे के बाद संजय गांधी अस्पताल में सनाका खिंच गया। जूनियर डाक्टरों के इस्तीफा देने से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में सीधा असर पड़ेगा। इस्तीफा सौंपने से पूर्व जूनियर डाक्टरों ने अपने बीच के कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर शहीद हुये डॉक्टरों को कैडिल जला कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। प्रदेश सहित रीवा में लगभग तीन हजार जूनियर डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफा दिया है।

श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के जूूडा मीडिया प्रभारी ने बताया कि 6 सूत्रीय मांग को लेकर शासन को जगाने बीते चार दिनों हड़ताल पर थे। इस बीच जूडा एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर अपनी मांग को लेकर चर्चा करने का प्रयास किया लेकिन शासन द्वारा उनकी उपेक्षा की गई।

जूडा ने कहा कि हम लोग कार्य बंदी के पक्ष में नहीं थे लेकिन शासन द्वारा बीते चार साल से मानदेय सहित अन्य मांगों के लेकर आश्वासन दिया जाता रहा। हड़ताल पर जाने के पहले सांकेतिक हड़ताल की गई लेकिन शासन द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया जिसकी वजह से हड़ताल पर उतरना पड़ा।

Next Story